बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज मुजफ्फरपुर-दरभंगा सहित 17 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट

Bihar Weather Report: बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट। जानिए 3, 4 और 5 अगस्त को कहां-कहां मौसम बिगड़ेगा और क्या हैं सुरक्षा निर्देश.

बिहार में मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश(Photo: AI Image)

NewsTak

• 05:28 AM • 03 Aug 2025

follow google news

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून अब अपना रंग पूरी तरह दिखा रहा है. पिछले कई दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. बीते कल यानी शनिवार को पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, सीवान, सहरसा, किशनगंज समेत कई और हिस्सों में जमकर बारिश हुई जिससे की कई इलाकों में जल भराव भी हो गया. राजधानी पटना में पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन और पटना जंक्शन के बाहर मूसलाधार बारिश के कारण पानी जम गया है. साथ ही राज्य के कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है.

Read more!

भारी बारिश के कारण बिहार के कई हिस्सों में आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. जमुई में तो नदी का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे की आधा दर्जन गांव से संपर्क टूट ही गया है. वहीं लखीसराय में मुख्य सड़क बह गई है. 3 अगस्त की बात करें तो आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ ही रहेगा. साथ ही 17 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका जताई है. आइए विस्तार से जानते हैं आज के मौसम का मिजाज.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज यानी 3 अगस्त को लेकर सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और दरभंगा जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, खगड़िया, भागलपुर, पटना, बक्सर, भोजपुर सहित उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम बिहार के अन्य जिलों में भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है. इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ-साथ 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार के तेज हवाएं भी चल सकती है.

ये भी पढ़ें: पटना में 3.95 लाख तो गया में 2.45 लाख वोटर के नाम कटे, SIR ड्राफ्ट लिस्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

4 और 5 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 5 अगस्त को दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात और तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार है.

मौसम विभाग ने चेताया

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बदलते मौसम और लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि, तटबंधों को नुकसान, और शहरी इलाकों में पानी भर सकता है. तेज हवाओं से कच्चे मकान और झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.

किसान को भी सलाह दी जाती है कि जब तक मौसम सामान्य न हो, खेतों में जाने से बचें. वहीं, अस्थायी और असुरक्षित ढांचों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की भी सलाह दी गई है.

यह खबर भी पढ़ें: पैसे दोगुने करने पर बोले रसोइया- चुनाव से पहले नीतीश बाबू ने थमा दिया 'झुनझुना', 3300 नहीं 26000 पर देंगे वोट

    follow google news