Bihar Weather Update: 3 जिलों में भारी बारिश के साथ 17 जिलों में यलो अलर्ट, जानें बिहार में मौसम की पूरी रिपोर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का कहर जारी, 3 जिलों में रेड अलर्ट और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी. जानें किन इलाकों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है.

 बिहार में भारी बारिश के बीच सड़क पर भरा पानी, यलो अलर्ट जारी
Bihar Weather Update(AI इमेज)

NewsTak

• 11:08 AM • 05 Aug 2025

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में बारिश का दौर लगातार जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे की लोगों को आन-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्णिया जिले में तो 38 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. मौसम की मार से जल जमाव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई इलाकों में सड़कों से लेकर घरों और दुकानों तक पानी घुस गया है. वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ पूरे 17 जिलों में आंधी-पानी का यलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

पटना में अभी राहत नहीं

प्रदेश की राजधानी में भी इस बार बारिश ने कहर मचा रखा है. मौसम विभाग की मानें तो 10 अगस्त तक पूरे राज्य में मानसून इसी तरह एक्टिव रहेगा. बक्सर, भोजपुर, पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशाना के करीब है. भोजपुर में तो बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं जिस वजह से यहां 71 स्कूल 9 अगस्त तक के लिए बंद किए गए हैं. बक्सर में स्टेट हाईवे पर 3 फीट से अधिक पानी चढ़ गया है. वहीं लखीसराय में बारिश के बाद सदर अस्पताल में पानी भर गया.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश को लेकर चेताया है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और किशनगंज जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आज 24 घंटे जमकर बारिश होने के आसार है. इन जिलों में 30-40किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली का भी खतरा बना हुआ है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के यलो अलर्ट जारी किए है. इनमें पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिले शामिल है. इन जिलों में कहीं ज्यादा, कहीं कम, कहीं धीमी तो कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले शिक्षकों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, लागू होगी डोमिसाइल नीति

पिछले 24 घंटों में मौसम कि दिखा रौद्र रूप

बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई जिलों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 24.0° रहा. बीते 24 घंटे बिहार के लिए काफी खतरनाक रहा. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा, सिखपुरा, लखीसराय, जम्मू, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहसा, मधपुरा, पूर्णिया जिले में बीते 24 घंटे जमकर बारिश हुई. जिनमें पूर्णिया का हाल सबसे ज्यादा बेहाल रहा. इस भारी बारिश से खेतों में खड़ी फसलों पर मिलाजुला असर पड़ रहा है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा लगातार बदलते मौसम को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है. विभाग बार-बार लोगों को मौसम से सचेत रहने की सलाह दे रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है जिससे की तटबंधों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर सकता है इसलिए लोग बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकलने की सलाह दी जाती है.

यह खबर भी पढ़ें: पटना: दो बच्चों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, सिरफिरा आशिक और फुलवारी विधायक समेत 10 के खिलाफ FIR

    follow google news