गर्मी की मार झेल रहे बिहार में मौसम ने अचानक से पलटी मारी है, तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है. दरअसल पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
19 जिलों में यलो अलर्ट जारी
बिहार के सीतामढ़ी , मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, अररिया, किशनगंज , सुपौल, सहरसा, पूर्णिया में मौसम विभाग ने 9 और 10 अप्रैल के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें इन सभी जिलों में 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके देखने को मिल सकते है. वहीं बारिश के दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते है. मौसम विभाग ने किसानों को खास कर सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम केंद्र पटना ने बारिश के दौरान किसानों को खेतों में जाने से सख्त मना किया है. साथ ही फसल की सुरक्षा को लेकर भी चेतावनी दी है.
ये खबर भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गीत से फिर घेरा सीएम नीतीश को, वीडियो हुआ वायरल
24 घंटे के दौरान 4 जिलों में हुई छिटपुट बारिश
मंगलवार 8 अप्रैल को 4 जिलों में छिटपुट बारिश हुई, जिनमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं सुपौल जिले थे . इस दौरान तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत भी मिली. सोमवार से ही पटना और आसपास के इलाकों में पुरवा हवा के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहें. वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहे. राज्य में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस मधेपुरा में जबकि राजधानी का न्यूनतम तापमान सोमवार को सामान्य से चार डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गोपालगंज में 40.4 डिग्री के साथ मौसम सबसे गर्म रहा.
25 से ज्यादा जिलों में घटे तापमान
बीते 24 घंटों के मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना के अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट आई है जबकि सासाराम में 2.2 डिग्री, बक्सर में 3.6 डिग्री, भोजपुर में 2.5 डिग्री, समस्तीपुर में 3.2 डिग्री, गोपालगंज में तीन डिग्री, जमुई में 2.4 डिग्री, दरभंगा में 2.4 डिग्री, सुपौल में 1.9 डिग्री, मधेपुरा में 3.3 डिग्री , बेगूसराय और खगड़िया में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
गोपालगंज रहा सबसे गर्म जिला
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के चार जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. जिनमें गोपालगंज 40.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा. इसके अलावा, रोहतास और बक्सर में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा , जबकि होटेस्ट जिला गया में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें फिलहाल गर्मी से राहत सिर्फ दक्षिण बिहार के लोगों को मिलेगी. दक्षिण बिहार में अगले 24 घंटे अलग-अलग हिस्सों में बूंदा-बांदी होती रहेगी.
ये खबर भी पढ़ें: आरा में मुखिया के घर में मिला AK-47, मामला सामने आते ही चौंके लोग
ADVERTISEMENT