बिहार के 17 जिलों में आज फिर गरजेंगे बादल, बारिश के साथ चलेंगी तेज आंधी, मानसून फिर होगा एक्टिव

Bihar Weather: बिहार मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया. 21 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून. जानें किन जिलों में पड़ेगा असर.

Bihar Weather Update: Rain and storm alert in 17 districts, monsoon revival on August 21
Bihar Weather Update

NewsTak

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 01:39 PM)

follow google news

बिहार में बीते दिनों लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दिया था. लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई थी तो कई हिस्सों में इसकी स्थिति पैदा हो गई थी. प्रदेश के लगभग 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए. कई जगह तो लोग घर के छज्जे पर अपना गुजारा करने को मजबूर हो गए थे क्योंकि घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ था. सरकार द्वारा भी स्थिति को देखते कई कम्युनिटी किचन चलाए गए जिससे की लोगों को खाने पीने की दिक्कत नहीं हो.

Read more!

वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो सिवान, सारन, वैशाली, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया जिलों में लगातार बारिश हुई है. हालांकि भारी बारिश की तबाही का यह मंजर पहले से कम है लेकिन मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त से फिर मानसून सक्रिय होने वाला है. आइए विस्तार से जानते है मौसम का पूरा मिजाज.

बदल गया मौसम का मिजाज

भारी तबाही मचाने के बाद फिलहाल मौसम का मिजाज थोड़ा शांत है. शहर से लेकर गांव तक हर तरफ जो बाढ़ की स्थिति पैदा हुई थी वो अब स्थिर दिखने लगी है. राज्य के कई हिस्सों में धूप देखने को भी मिला जिससे की लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज बिहार के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले शामिल है. इन जिलों में दिन भर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही इन जिलों में 30-40 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग द्वारा 65 लाख हटाए गए मतदाताओं वाली लिस्ट में आपका भी तो नाम नहीं...फटाफट ऐसे करें चेक

पहले बारिश अब फिर गर्मी की मार

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में आने वाले 3-4 दिन सामान्य ही रहेंगे. इन जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है. वहीं तापमान की बात करें तो 1-2 डिग्री तापमान में बदलाव हो सकते है.

21 से फिर मानसून सक्रिय

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर चेताया है. मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है जिसका असर सीधे तौर पर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इन्हीं कारणों से 21 अगस्त के करीब कई हिस्सों में धीरे-धीरे मानसून एक्टिव होगा और बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है.

यह खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी और CM नीतीश की मि

    follow google news