राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी और CM नीतीश की मिमिक्री कर वायरल हो गई ये लड़की!
बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस समर्थक शैली विनोद ने मिमिक्री के जरिए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. इसके बाद से अब शैली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

बिहार के सासाराम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के मौके पर कांग्रेस के सैकड़ों समर्थन पहुंचे. इस बीच इस यात्रा में एक शिक्षिका शैली विनोद भी आईं हुई थीं. यात्रा के दौरान शैली ने अपने अनोखे अंदाज में सीएम नितीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यात्रा के दौरान शैली ने वोट चोरी के आरोपों पर भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार है. शैली ने कहा कि जब लोकतंत्र की आत्मा पर ही खतरा आ गया है तो सभी नागरिकों को मिलकर आगे आना चाहिए.
'वोट चोरी' को बताया बड़ा घोटाला
शैली विनोद ने कहा 'वोट की चोरी' को कोई छोटी-मोटी बात नहीं है. ये बहुत बड़ा घोटाला और देश के नागरिकों को उनके अधिकारों से वंचित करने का षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कर रहे हैं वो बिल्कुल सही है. उन्होंने हवा में बात नहीं की. उन्होंने जो कहा उसका प्रूफ भी दिया. शैली ने कहा कि बैलेट बॉक्स से चुनाव कराए जाने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी गड़बड़ी होती थी लेकिन अब तो लोकतंत्र की पूरी गाड़ी ही खराब कर दी गई है.
यह भी पढ़ें...
PM मोदी और CM नीतीश की मिमिक्री
इस दौरान शैली विनोद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री की. नीतीश कुमार के अंदाज में उन्होंने पूछा, 'जब हेडमास्टर ही चोरी करने लगेगा और चीटिंग करने लगेगा तब स्कूल कैसे चलेगा?' वहीं, उन्होंने पीएम मोदी की नकल भी उतारी.
यहां देखें शैली का वायरल वीडियो
कौन हैं शैली विनोद?
शैली ने बताया कि वाे शिक्षिका के साथ ही कांग्रेस सेवा दल की सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पिछली पदयात्राओं से भी लोग बहुत जागरूक हुए हैं. इस यात्रा का भी फायदा हो रहा है और हम सेवा दल के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ उनके साथ चल रहे हैं. शैली ने कहा कि उनका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत बनाना है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में पहुंचे पप्पू यादव, मंच पर जगह न मिलने वाले सवाल पर दिया गजब का जवाब