Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' का कहर, 42 डिग्री पार पहुंचा पारा, IMD ने किया अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी का कहर चरम पर है. गया में पारा 42.8 डिग्री पहुंचा. मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 25 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

NewsTak

बिहार में भीषण गर्मी ने मचाया कहर

न्यूज तक

• 04:37 PM • 23 Apr 2025

follow google news

बिहार में गर्मी का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जैसे ही बारिश का दौर खत्म हुआ तापमान तेजी से बढ़ने लगा. बीते 24 घंटे में कई जिले ऐसे रहे जहां तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया. इनमें बक्सर, डेहरी, सासाराम, शिवहर जिले शामिल है. मंगलवार को सबसे अधिक तापमान गया में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम तापमान सिवान के जीरादेई में 23.1 डिग्री रहा. गर्म हवाएं और उमस ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना में भी पारा 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

Read more!

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 जिलों में भीषण लू और गर्म दिन और उष्ण भारी रात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें आने वाले जिले बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद है. जबकी तीन जिलों को छोड़ दे तो बाकी पूरे बिहार में यलो अलर्ट रहेगा. अररिया, पूर्णिया, किशनगंज में मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम  विभाग का कहना है अगले कुछ दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है. लोगों को इन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, जिनमें फिलहाल ऑरेंज अलर्ट है. बता दे जहां दिन में गर्म हवा आग बन कर बरसेगी वहीं रात में चिपचिपी गर्मी बेचैन कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले गिरा सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ? सी वोटर के इस सर्वे में लोगों को चौंकाया

25 जिलों में येलो अलर्ट

उमस और तेज धूप का असर अब बिहार के 25 से अधिक जिलों में दिखेगा. मौसम विभाग ने हॉट डे और ह्यूमिड डे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सिवान, पटना, नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, सुपौल समेत कई जिले शामिल हैं. इन इलाकों में दिन के तापमान के साथ हवा में नमी भी बढ़ रही है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी.

मौसम विभाग ने जारी किया एडवायजरी

बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. स्वास्थ्य विभाग का कहना है दोपहर में घर से निकलते वक्त सर को जरूर ढक लें. अपने साथ छाता जरूर रखे. साथ ही पानी और शिकंजी का सेवन करते रहे. भारी और तेल मशाले वाले खाने का सेवन कम से कम करें.

(इस खबर को तक वेबसाइट के साथ इंटर्न कर रहीं चाहत कुमारी ने एडिट किया है.)

ये खबर भी पढ़ें: जानें कौन हैं IB अफसर मनीष रंजन...जिन्हें आतंकियों ने पत्नी-बच्चों के सामने ही मार दी गोली!

    follow google newsfollow whatsapp