बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को पार्टी जॉइन कराने के दूसरे दिन ही दिया टिकट

BJP 2nd Candidate List: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं.

BJP 2nd Candidate List
BJP 2nd Candidate List

न्यूज तक डेस्क

15 Oct 2025 (अपडेटेड: 15 Oct 2025, 05:49 PM)

follow google news

BJP 2nd Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवार के नाम है. खास बात यह है कि इस मैथिली ठाकुर को भी टिकट मिला है. वह अलीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगी. मैथिली के अलावा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का भी इस लिस्ट में नाम है और वे बक्सर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस लिस्ट के साथ बीजेपी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Read more!

यहां देखें पूरी लिस्ट

  1. अलीनगर- मैथिली ठाकुर
  2. हायाघाट- राम चंद्र प्रसाद
  3. मुजफ्फरपुर- रंजन कुमार
  4. गोपालगंज- सुभाष सिंह
  5. बनियापुर- केदार नाथ सिंह
  6. छपरा-  छोटी कुमारी
  7. सोनपुर- विनय कुमार सिंह
  8. रोसड़ा (अजा)- बीरेंद्र कुमार
  9. बाढ़- डॉ० सियाराम सिंह
  10. अगिआंव (अजा)- महेश पासवान
  11. शाहपुर- राकेश ओझा
  12. बक्सर- आनंद मिश्रा, पूर्व आईपीएस

इन लोगों का कटा टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कुछ लोगों का टिकट भी कटा है. गोपालगंज से कुसुम देवी का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह सुभाष सिंह को टिकट मिला है. वहीं बाढ़ सीट से ज्ञानेंद्र सिंह का टिकट काटकर सियाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. मुजफ्फरपुर से सुरेश शर्मा का टिकट काट दिया गया है और रंजन कुमार को टिकट मिला है.

पहली लिस्ट में थे 71 उम्मीदवारों के नाम

बिहार चुनाव के लिए बीते कल यानी 14 अक्टूबर को ही पहली लिस्ट जारी की गई थी. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों का नाम था जिसमें की सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम था. आपको बता दें कि इस बार बीजेपी 243 सीटों में से 101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. ऐसे में अभी टोटल 83 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है और माना जा रहा है कि तीसरे लिस्ट में 18 और उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर दी जाएगी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

बिहार चुनाव का पूरा शेड्यूल

बिहार में इस बार दो चरण में चुनाव होने वाले है. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा जिसमें की 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा, जिसमें 122 विधानसभा सीट होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: जदयू की पहली लिस्ट में 4 बाहुबली, 6 मंत्री, 18 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, जानें पूरा समीकरण

    follow google news