प्रशांत किशोर की सभा से मनीष कश्यप कुर्सी फेंक क्यों निकले थे बाहर? जानें वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

Manish Kashyap Viral Video: प्रशांत किशोर की सभा में मनीष कश्यप का गुस्सा क्यों फूटा? वायरल वीडियो में कुर्सी फेंकने की असली वजह सामने आई.

मनीष कश्यप का वायरल वीडियो – प्रशांत किशोर की सभा से क्यों फेंकी कुर्सी
प्रशांत किशोर की जनसभा में गुस्से में कुर्सी फेंकते मनीष कश्यप

आशीष अभिनव

• 05:30 PM • 15 Sep 2025

follow google news

Manish Kashyap Viral Video: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल जनसभाएं कर रही है. जनता के बीच जाकर हर एक राजनेता अपना वोट बैंक मजबूत कर रहे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज भी लगातार सभाएं कर रहा है, लेकिन इसी बीच एक अजीबो-गरीब कहानी सामने आई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मनीष कश्यप खाली पड़ी कुर्सियों में से एक कुर्सी को फेंककर गुस्से से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई. हालांकि बिहार तक ने मनीष कश्यप से जब इस मुद्दे पर बातचीत की तो उन्होंने पूरी सच्चाई बताई. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

क्या है पूरी कहानी?

दरअसल चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के कुड़ियाकोठी खेल मैदान में प्रशांत किशोर की जन सभा होनी थी. इसी कार्यक्रम का जायजा लेने मनीष कश्यप 4 घंटे पहले पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप के साथ उनके भाई भी वहां मौजूद थे. वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मनीष कश्यप एक दम तनतनाए हुए सभा से बाहर आ रहे है. इसी दौरान उनके सामने एक खाली कुर्सी आई तो उन्होंने उसे उठाकर फेंक दिया.

वायरल वीडियो की इनसाइड स्टोरी

इस वायरल वीडियो की पुष्टि करने के लिए बिहार तक ने मनीष कश्यप से बातचीत की. इस दौरान मनीष कश्यप ने इसका पूरा सच बताया. मनीष कश्यप ने बताया की जब वे सभा स्थल का जायजा ले रहे थे उसी दौरान किसी ने उनके भाई को गाली दे दी. गाली सुनते मनीष को गुस्सा आया और वे पूरा मामला समझने के लिए वहां से बाहर आए. और इसी वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस सब के बाद मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की जनसभा में सरकार पर करारा हमला भी बोला.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR दर्ज, यूट्यूबर ने किया सवाल तो भद्दी गालियां दी, पिटाई का भी आरोप

नीतीश सरकार को हटाने की अपील की

जनसभा में संबोधन के दौरान मनीष कश्यप ने कहा, एक बार आप लोग प्रयास कीजिए और प्रशांत किशोर जी के साथ खड़े होकर 2025 में जन सुराज की सरकार बनाइए. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है. ये प्रशांत किशोर जी का देन है कि आज 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रहा है क्योंकि इन्होंने चैलेंज किया है कि नीतीश कुमार को 25 से ज्यादा सीट नहीं आएगा.

चनपटिया से चुनाव लड़ेंगे मनीष कश्यप

आपको बता दें कि मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन छोड़ जन सुराज का दामन थाम लिया था. और मनीष जन सुराज से चपटिया के उम्मीदवार हो सकते हैं क्योंकि उनकी मजबूत दावेदारी भी है. जन सुराज के चर्चित नेता के लिस्ट में मनीष कश्यप का भी नंबर आता है. और मनीष पहले भी चनपटिया से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं.

यह खबर भी पढ़ें: पूर्णियो में मिला पीएम मोदी का डाई हार्ट फैन गोलू मंडल, बातें की ऐसी की सुन आप भी रह जाएंगे दंग

    follow google news