Facebook Love Story: इंदौर की रहने वाली आरती कुमारी की जिंदगी फेसबुक पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी से पूरी तरह बदल गई. बेगूसराय के मोहम्मद शहबाज के साथ दोस्ती, प्यार और फिर शादी... सब कुछ एक खूबसूरत सपने जैसा था. लेकिन पांच साल बाद यह सपना टूट गया और आरती ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने की बात कहकर आरती ने पुलिस से मदद मांगी है. लेकिन शहबाज ने आरती को लेकर कुछ नई बातें बताई और आरती से छुटकारा दिलाने की मांग की जिससे मामले की पेंच फंस सी गई है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
फेसबुक पर दोस्ती, फिर शादी का फैसला
आरती कुमारी ने बताया कि फेसबुक के जरिए उनकी दोस्ती बेगूसराय के जागीर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहबाज से हुई थी. शहबाज ने खुद को सोना-चांदी का कारोबारी बताया, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोस्ती प्यार में बदली और आरती ने बेगूसराय पहुंचकर शहबाज से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद हकीकत कुछ और निकली. आरती का कहना है कि शहबाज कोई कारोबारी नहीं, बल्कि माला गूंथने का काम करता है.
गौ मांस और धर्म परिवर्तन का दबाव
शादी के पांच साल बाद आरती का दावा है कि शहबाज ने उन्हें गौ मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया. बात न मानने पर मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हुआ. आरती ने बताया कि उनके मोबाइल से भगवान की तस्वीरें तक डिलीट कर दी गईं. तंग आकर आरती बेगूसराय के एसपी ऑफिस पहुंचीं और अपने मायके इंदौर वापस भेजे जाने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: पटना के खेमका हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में ढेर हुआ आरोपी, इसी पर था हथियार देने का अरोप!
पति शहबाज का पक्ष
इस मामले में शहबाज ने भी अपनी बात रखी। उसका दावा है कि आरती पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां है. शहबाज का कहना है कि आरती का ऑपरेशन हो चुका है, जिसके चलते उनके कोई बच्चा नहीं हुआ. वह यह भी आरोप लगाता है कि आरती का कई लड़कों से संबंध रहा और वह पांच साल में तीन बार घर छोड़कर भाग चुकी है. शहबाज ने आरती के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता, तो कुरान पढ़ने या गौ मांस खाने की बात कहां से आई? शहबाज ने भी जिला प्रशासन से आरती से छुटकारा दिलाने की मांग की है.
पुलिस की कार्रवाई
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि आरती ने पुलिस के पास गुहार लगाई, लेकिन अपने पति के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई. उन्होंने सिर्फ इंदौर वापस भेजे जाने की मांग की. पुलिस ने आरती की मेडिकल जांच कराई और फिलहाल उन्हें महिला गृह में भेज दिया गया है. अब उन्हें इंदौर भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
परिवार से टूटा रिश्ता
आरती ने बताया कि शादी के बाद उनके माता-पिता ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए और उन्हें मरा हुआ मानते हैं. अब वह अकेले अपने शहर लौटना चाहती हैं, लेकिन उनके सामने अनिश्चितता का साया है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, वजह...डायन की कहानी
ADVERTISEMENT