गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में एनकाउंटर के बाद आरोपी इंजमामूल आलम से पुलिस को क्या-क्या मिला?

Bihar News: बिहार के गोपालगंज स्थित प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में करोड़ों की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी गैंग के एक सदस्य इंजमामूल आलम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी के पास से मंदिर से चोरी किए गए माता के मुकुट के अहम हिस्से बरामद हुए हैं. वहीं, अन्य सामन की तलाश तेज कर दी गई है.

थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में एक आरोपी के पैर में लगी पैर में गोली
थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में एक आरोपी के पैर में लगी पैर में गोली

विकाश कुमार दुबे

follow google news

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में में 17 दिसंबर की रात करोड़ों के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस वारदात से जुड़े एक आरोपी इंजमामूल आलम को एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया है.  सूचना के बाद कि गई इस कार्रवाई पुलिस टीम  जैसे ही आरोपी के पास पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में आरोपी गैंग के एक सदस्य इंजमामूल के पैर में गोली लग गई. फिलहाल आरोपी का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. पुलिस ने उसके पास से चोरी गए मुकुट का हिस्सा, मोबाइल  सहित कई अहम सबूत बरामद किए हैं.

Read more!

क्या है मामला?

दरअसल, 17 दिसंबर की रात प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी. यहां से चोरों ने मंदिर में घुसकर माता के मुकुट, हार सहित करीब एक करोड़ के आभूषण की चोरी कर लिए थे. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी.ऐसे में मामले की शिकायत पुलिस में की गई थी. पुलिस ने 23 दिसंबर को यूपी के गाजीपुर से दीपक राय को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसने मामले का खुलासा किया था. हालांकि, उस दौरान चाेरी किए गए आभूषणों की बरामदगी नहीं हुई थी. ऐसे में इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली

इस बीच मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी को लीड कर रहे एसडीपीओ प्रांजल की टीम को सूचना मिली कि दीपक राय गैंग का सदस्य गोपालगंज के थावे के रिखई टोला में आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की और आरोपी को घेर लिया.खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. इस बीच पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इसमें आरोपी इस्माइल आलम के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी के पास क्या क्या मिला?

इस बीच पुलिस ने आरोपी  इंजमामूल आलम के पास से मंदिर से चोरी हुए माता के मुकुट के कुछ हिस्से, मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं. दावा है कि आरोपी ने पुलिस को पूरी गैंग के साथ ही आभूषणों की जानकारी भी दी है. ऐसे में पुलिस ने पूरे मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

ये पढ़ें: गोपालगंज में एक शख्स की 3 पत्नियां और आपस में किसी को कुछ भी पता नहीं, भेद खुला तो पति बोला- मजबूरी थी भाई!

कौन है आरोपी इंजमामूल आलम?

पुलिस के अनुसार, घायल आरोपी इंजमामूल आलम मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर का रहने वाला है. आरोपी फिलहाल भोजपुर के शाहपुर में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि इंजमामूल भी आरोपी दीपक राय के साथ मंदिर में घुसकर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

एसपी ने दी पूरी घटना की जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जांच टीम को दीपक राय गैंग का एक सदस्य गोपालगंज आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. लेकिन इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई  में आरोपी इंजमामूल आलम के पैर में गोली लग गई. ऐसे में उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पूरी गैंग का कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साथ ही ये भी बताया कि मंदिर से चाेरी किए आभूषण किसे दिए गए और बाकी बचे जेवरात किसके पास हैं.  उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

देखें एसपी अवधेश दीक्षित ने क्या बताया

ये भी पढ़ें: जदयू के 6 और बीजेपी के 4 चेहरे नीतीश कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल, खरमास के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार!

    follow google news