गोपालगंज में एक शख्स की 3 पत्नियां और आपस में किसी को कुछ भी पता नहीं, भेद खुला तो पति बोला- मजबूरी थी भाई!
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने बिना तलाक दिए तीन शादियां कर लीं. अब पहली पत्नी ने रेप का आरोप लगाया है, जबकि दूसरी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और धोखे का दावा किया है. वहीं आरोपी पति ने तीन शादियों को अपनी मजबूरी बताया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बिहार के गोपालगंज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. यहां एक शख्स ने एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन शादी की है और पूछने पर इसके पीछे गजब का तर्क भी पेश किया है. पहले खुशबू, फिर गुड़िया और अब अंशु से शादी करने वाले पिंटू वर्नवाल ने ऐसा खेल भी रचा की जिससे तीनों को यह पता ही नहीं चल पाया कि कुछ ऐसा मामला भी चल रहा है. वहीं अब मामले सामने आने के बाद पहली पत्नी ने रेप का आरोप तो दूसरी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लेकिन पिंटू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए साफ कहा कि शादी करना उसके लिए मजबूरी थी और कहा कि एक पत्नी का जो धर्म होना चाहिए, जो खूबी होनी चाहिए, वह उन्होंने नहीं निभाई तो तीसरी शादी कर ली. आइए विस्तार से जानते हैं इस अजब-गजब शादी और आरोपों से जुड़े मामले की पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के गौरूप सगईल से जुड़ा हुआ है. यहीं के रहने वाली पिंटू वर्नवाल पर उनकी पहली 2 पत्नियों ने रेप और उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दरअसल पिंटू ने तीन साल में 3 शादियां की है. हैरान करने वाली बात यह है कि उसने बिना अपने पत्नियों को किसी बात की भनक भी नहीं लगने दी और साथ ही किसी को तलाक भी नहीं दिया है. अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिंटू वर्नवाल को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अपने इस हरकत को मजबूरी का नाम दे रहा है.
कैसा खुला मामला?
इस मामले का पूरा भेद किसी और ने नहीं पिंटू वर्नवाल की पहली पत्नी खुशबू कुमारी ने खोला है. खुशबू ने मीरगंज थानाध्यक्ष में एक शिकायत दर्ज कराया है. इस दौरान उसके साथ पिंटू की दूसरी पत्नी और कथित सौतन गुड़िया कुमारी भी मौजूद थी. दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने बिना तलाक शादी, दहेज के लिए उत्पीड़न, जबरन संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है. मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो पुलिस ने पिंटू वर्नवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें...
पहली पत्नी खुशबू ने लगाया रेप का आरोप
मीरगंज थाने में आवेदन खुशबू ने ही दिया है. इसके साथ-साथ खुशबू ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बयान भी दिया है. खुशबू ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, मेरी शादी 2 दिसंबर 2022 को गौरीशंकर मैरेज हॉल, थावे में पिंटू वर्नवाल से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. 3 दिसंबर को विदाई हुई और मैं पिंटू के घर पहुंची. रात को सुहागरात के समय पिंटू ने वीडियो बनाने तो मैंने कहा कि वीडियो बनाएंगे तो मैं आपके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाऊंगी. मगर उन्होंने जोर जबरदस्ती से मुझे बंधक बनाकर 10 दिनों तक मेरा रेप किया.
वहीं खुशबू ने यह भी कहा कि शादी के वक्त मेरे पिता ने गिफ्ट के तौर पर 3 लाख कैश, 20 ग्राम का एक चेन, 15 ग्राम की 2 अंगूठी समेत घर का पूरा सामान देकर विदा किए थे. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पिंटू मुझे मारता-पिटता और टॉर्चर करता था. फिर 5 लाख रुपए और एक गाड़ी की डिमांड करने लगे और यह सब नहीं देने पर पिंटू और उसके परिवार वालों ने मुझे मारपीट कर रात में घर से बाहर निकाल दिया और फिर मैं अपने मायके चली आई. इसके बाद उन्होंने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया.
यहां देखें खुशबू का बयान
'बिना तलाक कर ली दूसरी शादी'
खुशबू ने आगे बताया कि, मुझसे तलाक लिए बिना पिंटू ने 18.04.2024 को दूसरी लड़की से शादी कर लिया. दूसरी लड़की गुड़िया जब 7 माह की प्रेग्नेंट थी तो उसे भी मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद फिर उसने बिना गुड़िया को तलाक दिए अंशु कुमारी से तीसरी शादी भी कर ली है जिससे की एक मंथ की छोटी बेबी है.
'पैसा, दहेज के लिए शादी करता था पिंटू- गुड़िया'
खुशबू के अलावा गुड़िया कुमारी ने भी पिंटू पर गंभीर आरोप लगाए है. गुड़िया ने कहा कि, अप्रैल 2024 में उनकी शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के पिंटू बरनवाल से हुई थी. शादी के वक्त नहीं पता था कि पिंटू पहले से शादीशुदा है. जब इस बात की जानकारी मिली कि उसका पति पहले से शादी शुदा है तो वह खुद को ठगा महसूस करने लगी. गुड़िया के मुताबिक, उसके पति ने अब बिना तलाक दिए तीसरी शादी कर ली है. गुड़िया पिंटू के एक बच्चे की मां भी बनी है.
गुड़िया ने पिंटू को लेकर कहा कि, उसने जो भी किया उसके पीछे की वजह पैसा है. इन लोगों को पैसा चाहिए, जो भी दहेज, गहना मिलता है ये लोग उसे यूज करते है और खत्म होने के बाद लड़की को टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं. लड़की को टॉर्चर कर घर से पैसा मांगा जाता है और नहीं मिलने पर उसे इतना टॉर्चर किया जाता है कि लड़कियां मजबूर होकर वहां से निकलना चाहती है.
पिंटू ने शादी करने को बताया अपनी मजबूरी
वहीं जब बिना किसी पत्नी को तलाक दिए तीन-तीन शादी करने वाले आरोपी पिंटू वर्नवाल से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उसने गजब का तर्क दिया है. उसने कहा कि, यह सब दहेज का आरोप बिल्कुल झूठ है. हम इन लोगों से 1 रुपए भी नहीं लिए है. हालांकि यह सच्चाई है कि मैंने तीन-तीन शादियां की है लेकिन यह मेरी मजबूरी थी. मेरी दोनों पत्नियों ने पत्नी का धर्म नहीं निभाया है.
पिंटू ने खुशबू पर लगाया जान से मारने का आरोप
पिंटू ने साफ कहा है कि, पहली वाली यानी खुशबू को लेकर पूरा गांव जानता है कि यह हमको मारने आई थी और मेरा पास इसका रिकॉर्डिंग भी है. वह हम दोनों मां-बेटा को चाकू से मारने वाली थी. खुशबू ने मीरगंज थाने पर पंचायत के सभी लोग के सामने कहा था कि हमको इनके साथ नहीं रहना है. ये हमसे 10 साल बड़े हैं. साथ ही पिंटू ने कहा कि मेरे पर रेप का झूठा आरोप लगाया गया है जबकि मेरा उससे कोई संबंध ही नहीं है.
तीसरी शादी करने के पीछे की वजह?
पिंटू ने तीसरी शादी करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, मेरी मां बुजुर्ग है, हार्ट-शुगर की पेशेंट और हमारे घर में कोई रहता नहीं है. इनसे खाना बनता नहीं है और मेरी दोनों पत्नियां खाना नहीं बनाती थी. इसलिए मैंने तीसरी शादी की है. साथ ही पिंटू ने अपने तीसरी पत्नी का हवाला देते हुए कहा कि एक साल हो गया लेकिन उस आज तक कोई शिकायत क्यों नहीं हुई. पिंटू ने यह भी कहा कि उसने अपनी दोनों पत्नियों को कोर्ट से नोटिस भिजवाया था, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. दो पत्नियों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति पिंटू बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.










