आपने फिल्मों में साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए सीन तो देखा ही होगा. कुछ ऐसी ही घटना बिहार से सामने आई है. बिहार के बेगूसराय जिले से एक ऐसा ही प्यार का मामला सामने आया है जिसने की पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां शादी के महज 8 महीने बाद ही नव विवाहित दंपती ने आत्महत्या कर ली. इस कठोर कदम को उठाने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्होंने अपनी फोटो लगाकर अलविदा भी लिखा था.
ADVERTISEMENT
इन दोनों की लव स्टोरी कोई मामूली प्रेम कहानी नहीं बल्कि एकदम अनोखी है. इन दोनों ने जब पहले विवाह किया था तो गांव वालों ने स्प्राइट से लड़की का मांग धोकर अलग कर दिया था लेकिन इन दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस पूरी लव स्टोरी को.
आखिर क्या है पूरा मामला?
यह घटना बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है. इस गांव में उस वक्त हडंकंप मच गया जब दिनदहाड़े एक साथ नव दंपति ने आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान 19 वर्षीय शुभम कुमार(पिता- रूदल दास) और उसकी 18 वर्षीय पत्नी मुन्नी कुमारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने प्रेम प्रसंग में 8 माह पहले घर से भागकर अंतरजातीय विवाह किया था और पिछले दिसंबर से एक साथ रह रहे थे.
स्प्राइट से मांग धुलवाकर किया था अलग
जानकारी के अनुसार शुभम कुमार बागडोव गांव के रहने वाले रामबालक शर्मा की बेटी मुन्नी कुमारी से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती की थी. दोनों में बातचीत दिन प्रतिदिन बढ़ते गई और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. दोनों को शक था कि जाति अलग होने के कारण घर वाले नहीं मानेंगे इसलिए वो अक्टूबर 2024 में घर से भागकर शादी कर ली थी. शादी के बाद लड़की के परिजनों ने आपत्ति जताई और फिर पंचायत ने दोनों को अलग कर दिया.
पंचायत ने मुन्नी कुमारी के मांग में लगे में सिंदूर को पहले स्प्राइट से धुला और फिर लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ और फिर एकबार दिसंबर 2024 में दोनों एक साथ बहादुरपुर गांव में रहने लगे थे और खुशी से अपनी जिंदा बीता रहे थे.
ये भी पढ़ें: बिना मैट्रिक किए सम्राट चौधरी जी ने पीएचडी कर लिया... तेजस्वी ने डिप्टी CM की उम्र को लेकर ये क्या बोल दिया
परिजनों ने बताई ये बात
परिजनों ने इस मामले पर कहा कि वे बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए सभी लोग बाहर गए थे. घर में शुभम और उसकी पत्नी मु्न्नी ही थे. जब वे दोपहर को घर लौटे तो घर अंदर से बंद था. उन्होंने बाहर से बुलाया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. फिर जब खिड़की से अंदर देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई. घर के अंदर शुभम फंदे पर लटका हुआ था और मुन्नी बेड पर मरी पड़ी था.
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद डीएसपी आनंद पांडेय और लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. परिजनों ने यह भी कहा कि दंपति के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था.
मरने से पहले फेसबुक पर लिखा 'अलविदा'
वहां मौजूद ग्रामीणों ने यह बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही शुभम और मु्न्नी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में दोनों के फोटो पर अलविदा लिखा हुआ था, जिससे की आत्महत्या का शक और भी गहरा गया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि मुन्नी ने पहले फंदे से लटककर आत्महत्या की, तब शुभम ने उसकी लाश को बिछावन पर रख दिया और फिर शुभम खुद फंदे पर लटक गया.
डीएसपी आनंद कुमार पांडे की टीम जांच में जुटी
इस घटना पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बदरपुर गांव ने दो शव मिले है, दोनों पति-पत्नी हैं. पूरी मामले की जांच की जी रही है. वहीं मौत की वजह पर अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है.
इनपुट- सौरभ कुमार
यह खबर भी पढ़ें: पंचायत सचिव और विधायक के मामले में हुई तेज प्रताप की एंट्री, RJD को लेकर पहली बार खोला मोर्चा
ADVERTISEMENT