Bihar JDU MP Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बिहार से जुड़ा कुछ ना कुछ देखने को मिलता ही है. कभी किसी का वीडियो को कभी किसी का कुछ ऐसा करतब जो सोशल मीडिया को काफी गर्म रखता है. इसी में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीछे चलते-चलते जेडीयू सांसद का पैर फिसल जाता है, और धड़ाम से गिरने से उनके पैर की हड्डी टूट जाती है. यह घटना उस वक्त हुई, जब सीएम 'खेलो इंडिया' के समापन समारोह में हिस्सा लेने सैंडिस कंपाउंड पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सैंडिस कंपाउंड में बैडमिंटन स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के समापन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. उनके साथ JDU सांसद अजय मंडल भी थे. तभी बैडमिंटन स्टेडियम में बिछाए गए प्लाई के मेट से सांसद का पैर टकराया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ा और वे नीचे गिर गए. हादसा अचानक हुआ कि वह खुद को संभाल नहीं पाए और धड़ाम से नीचे गिर गए.
आनन-फानन में ले कराया गया इलाज
घटना के बाद मौके पर मौजूद DSP अजय चौधरी, पुलिसकर्मियों और अन्य सहयोगियों ने तुरंत सांसद को उठाया और स्टेडियम के मेडिकल रूम में ले गए. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उनके पैर में फ्रैक्चर है, और सिर व कंधे में भी चोटें आई हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
यहां देखें वायरल वीडियो
मुख्यमंत्री ने जारी रखा कार्यक्रम
घटना के बाद मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम जारी रखा. वे सबसे पहले सैंडिस कंपाउंड में 'खेलो इंडिया' के समापन समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने करीब 20 मिनट बिताए और बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की. खिलाड़ियों ने सीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए और खेल को बढ़ावा देने के लिए उनकी तारीफ की.
सीएम ने 48 योजनाओं का किया शिलान्यास
खेलो इंडिया' कार्यक्रम के बाद सीएम जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव पहुंचे. वहां 208.65 करोड़ रुपये की लागत से बनी 48 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को जब कहा गया रेडियो ऑपरेटर, तो जेट में बैठ कर पीएम से मांगा जंग में जाने की इजाजत
ADVERTISEMENT