बिहार की राजनीति में इन दिनों कयासों का दौर जारी है. इसी बीच भाजपा नेता और चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शिक्षा जगत के बड़े नाम खान सर को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. मनीष कश्यप का कहना है कि खान सर आज नहीं तो कल सक्रिय राजनीति में कदम जरूर रखेंगे, बस वे सही समय का इंतजार कर रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं बिहार तक से खास बातचीत में मनीष कश्यप ने क्या-कुछ कहा है.
ADVERTISEMENT
"राजनीति में खान सर का आना 100% तय"
बिहार तक से खास बातचीत में मनीष कश्यप ने जोर देकर कहा कि खान सर को राजनीति में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने दावा किया, 'आप लिख कर रख लीजिए, खान सर राजनीति में आएंगे. चाहे वे बिहार से चुनाव लड़ें या फिर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश से, अगले 10 सालों के भीतर वे यूपी या बिहार की राजनीति में एक मुख्य चेहरे के रूप में दिखाई देंगे.'
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि खान सर फिलहाल बहुत डिप्लोमैटिक जवाब देते हैं और राजनीति से दूर रहने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें संकेत मिल रहे हैं कि वे भविष्य के लिए अपनी जमीन तैयार कर रहे हैं. मनीष ने मजाकिया लहजे में अपनी पुरानी भविष्यवाणियों (पुल गिरने और सरकार गिरने) का हवाला देते हुए कहा कि उनकी यह बात भी सच साबित होगी.
पवन सिंह और भाजपा के रिश्तों पर भी बोले मनीष
इंटरव्यू के दौरान मनीष कश्यप ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और भाजपा के बीच के समीकरणों पर भी बेबाकी से राय रखी. उन्होंने कहा कि पवन सिंह की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन भाजपा उन्हें केवल 'स्टार प्रचारक' के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती है.
राज्यसभा जाने की चर्चा: मनीष ने दावा किया कि भाजपा शायद पवन सिंह को राज्यसभा नहीं भेजेगी. उन्हें लगता है कि पार्टी को डर है कि पवन सिंह के पुराने गानों या उनके अग्रेसिव व्यवहार की वजह से देश भर में भाजपा से सवाल पूछे जा सकते हैं.
कलाकार और राजनीति: मनीष ने सलाह दी कि अगर पवन सिंह को लंबी पारी खेलनी है, तो उन्हें अगले 5 साल अपनी कुछ आदतों पर ब्रेक लगाना होगा. उन्होंने पवन सिंह के साथ अपने अच्छे संबंधों का भी जिक्र किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
बिहार की राजनीति में मनीष कश्यप के इस बयान ने नई चर्चा छेड़ दी है. अब देखना यह है कि क्या खान सर वाकई आने वाले समय में कलम छोड़कर सियासी मैदान में उतरते हैं या नहीं.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का नाम सुनते ही पवन सिंह का आया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
ADVERTISEMENT

