Lalu Family Controversy: पारिवारिक विवाद पर लालू यादव की टूटी चुप्पी? अंदरखाने में क्या चल रहा, जानें पूरी कहानी

बिहार चुनाव के परिणाम के बाद रोहिणी-तेजस्वी के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच लालू यादव के चुप्पी तोड़ने की बड़ी बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने कहा है कि यह परिवार का मामला. मैं अभी जिंदा हूं और मैं सब सुलझा सकता हूं. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी अंदरखाने की बात की आखिर चल क्या रहा है.

Lalu Family Controversy
रोहिणी-तेजस्वी विवाद में लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी

इन्द्र मोहन

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में मानो भू-चाल आ गया है. परिणाम के अगले ही दिन रोहिणी ने घर-परिवार और राजनीति से नाता तोड़ लिया और अपने ससुराल चली गई. रोहिणी ने तेजस्वी यादव और उनके सहयोग संजय-रमीज पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इसी बीच एक चर्चा उठी की राजद सुप्रीमो लालू यादव आखिर इस विवाद में क्यों कुछ नहीं बोल रहे है और क्या उन्होंने तेजस्वी के लिए बेटी को त्याग दिया है? लेकिन फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ ली है और कहा है कि मैं  जिंदा हूं और इस पूरे मु्द्दे सुलझा सकता हूं. लालू यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर पारिवारिक कलह की चर्चाएं तेज हो गई और लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि आगे क्या-कुछ होने वाला है.

Read more!

लालू यादव ने तोड़ी चुप्पी?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक राजद के विधायक दल की बैठक में लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा था और इसे सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गया. लेकिन सूत्रों की मानें तो इसी मीटिंग में रोहिणी-तेजस्वी का मामला भी उठा था. तब लालू यादव ने साफ-साफ कहा कि, यह परिवार का मुद्दा है, परिवार की लड़ाई है. परिवार में ही इसे सुलझा लिया जाएगा. साथ ही लालू यादव ने यह भी कहा कि मैं अभी जिंदा हूं और मैं इस पूरे मुद्दे को सुलझा सकता हूं.

15 नवंबर को आखिर हु्आ क्या था?

बताया जा रहा है कि 14 तारीख को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लालू परिवार में अलग ही शोक का माहौल था. सभी लोग राजद और महागठबंधन की करारी शिकस्त से काफी मायूस थे. 15 तारीख को दोपहर में परिवार के सभी सदस्य जिसमें राबड़ी, मीसा, तेजस्वी, रोहिणी समेत अन्य लोग भी बैठे थे. तभी रोहिणी और तेजस्वी में तीखी बहस शुरू हुई और बहस ने बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद ही रोहिणी ने तेजस्वी के साथ संजय और रमीज पर गंभीर आरोप लगाया और घर से बाहर निकल गई. इसके बाद लालू की दूसरी बेटियां भी घर से निकल जाती है.

रोहिणी ने लगाए गंभीर आरोप

घर छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 

'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और परिवार से भी नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझे ऐसा करने को कहा और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.'

रोहिणी ने इसके बाद गंभीर आरोप लगाते हुए एक और नया पोस्ट कर लिखा कि, 'मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गई और मारने के लिए चप्पल तक उठाया गया. इसलिए मैंने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया और वहां से निकल गई.'

तेज प्रताप ने कही अलग ही बात

इस विवाद के बीच तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'बताया जा रहा है कि कुछ जयचंद-प्रवृत्ति के लोग मेरे पूजनीय माता–पिता माननीय श्री लालू प्रसाद जी और मेरी माता जी को मानसिक और शारीरिक दबाव में रखने की नापाक कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे इस मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार से गुजारिश की. तेज प्रताप ने लिखा कि, 

'मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, और बिहार सरकार से यह निवेदन करता हूं, इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष, सख्त और तत्काल जांच कराई जाए. मेरे माता–पिता को यदि किसी भी रूप में मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना दी गई है, तो जिम्मेदार लोगों पर सबसे कड़ी कार्रवाई की जाए.' 

क्या है लालू परिवार के अंदरखाने का हाल?

सूत्रों की मानें तो लालू परिवार के अंदर इस कलह की वजह से उथल-पुथल मचा हुआ है. इसी साल मई महीने में तेज प्रताप और फिर अब रोहिणी आचार्य के परिवार से दूर होने की वजह से लालू यादव काफी चिंतित है. वहीं संजय यादव अभी भी तेजस्वी यादव के साथ है और वे विधायक दल के बैठक में भी दिखे थे.

यह खबर भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य ने किडनी को लेकर फिर खोला मोर्चा, खराब गले के साथ फोन पर खूब सुनाया, देखें वीडियो

    follow google news