बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार NDA को जनता का भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में एक नाम की खूब चर्चा रही और वो है अलीनगर से भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर की. सबसे कम उम्र में चुनाव जीतकर विधायक बनीं मैथिली ठाकुर को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है. इसके पीछे की वजह एक सवाल है कि क्या मैथिली अब मंत्री बनेंगी? इस सवाल के जवाब में मैथिली ठाकुर ने जो कहा उससे फिर एक राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर के समर्थन में अमित शाह ने भी रैली की थी और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके पूरे समर्थन में है.
ADVERTISEMENT
मैथिली ठाकुर बनेंगी मंत्री?
मशहूर लोक गायिका और भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर से पूछा गया कि, जिस तरह से आपने चुनाव लड़ा, शानदार जीत मिली, अब आगे मंत्रिमंडल को लेकर क्या उम्मीद है? इस पर जवाब देते हुए मैथिली ने कहा कि, मुझे जो भी पार्टी आदेश करेगी वो मैं करूंगी. अभी मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह सौभाग्य मिला है.
'अभी तो बहुत चीजें करनी है'-मैथिली
मैथिली ठाकुर से जब पूछा गया कि आपने अलीनगर का नाम सीतानगर करने की बात कही थी? इस पर उन्होंने कहा कि, अभी तो बहुत चीजें करनी है. हम लोग हर एक काम में लगे हुए है. पहले शपथ लेंगे और उसके बाद एक-एक करके हर काम को करेंगे और अपडेट करते रहेंगे.
पहली बार में ही जीती मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर ने दरभंगा जिले के अलीनगर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके सामने राजद के विनोद मिश्रा थे, जिन्हें मैथिली ठाकुर ने 11,730 वोटों से चुनाव हरा दिया. मैथिली ने पहली बार चुनावी रण में कदम रखा और शानदार जीत दर्ज कर भाजपा आलाकमान का मन मोह लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छठ महापर्व के अवसर पर मैथिली ठाकुर का लोकगीत शेयर किया था.
अब उनके शानदार जीत के बाद यह चर्चाएं तेज हो गई है कि मैथिली ठाकुर को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है और सबसे कम उम्र में विधायक बनने के बाद अब वे मंत्री भी बन सकती है.
डिप्टी सीएम का नाम हुआ फाइनल
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उप नेता बनाया गया है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि इस बार भी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही डिप्टी सीएम रहेंगे. 20 नवंबर को सीएम नीतीश के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री शपथ ले सकते हैं.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यहां देखें मैथिली ठाकुर का बयान
यह खबर भी पढ़ें: नीतीश के शपथ की तारीख फाइनल! डिप्टी सीएम और 20 मंत्री साथ इस दिन लेंगे शपथ
ADVERTISEMENT

