भाई वीरेंद्र के वायरल ऑडियो में नया मोड़, पंचायत सचिव ने विधायक जी को फिर किया था फोन, जानें क्या हुई बातचीत

Vidhayak Sachiv Controversy: भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के वायरल ऑडियो में नया मोड़, सचिव संदीप कुमार ने फिर से विधायक को फोन कर मांगी माफी, जानें दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के वायरल ऑडियो विवाद में नया मोड़
विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के वायरल ऑडियो विवाद में नया मोड़

NewsTak

01 Aug 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 03:31 PM)

follow google news

Vidhayak Sachiv Controversy: बिहार में विधायक जी और पंचायत सचिव के मामले ने तूल पकड़ रखा है. पहले मनेर विधायक भाई वीरेंद्र के धमकाने और फिर पंचायत सचिव संदीप कुमार के हड़काने का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में विधायक भाई वीरेंद्र तब भड़क जाते है जब पंचायत सचिव उन्हें उनके नाम से नहीं पहचान पाता है. फिर विधायक जी सचिव को जूता से मारने की बात कहते है और दोनों में आगे जमकर बहस होती है.

Read more!

अब इस मामले में नया मोड़ ले लिया है. पंचायत सचिव ने विधायक के खिलाफ SC-ST थाने में आवेदन दिया था. लेकिन पंचायत सचिव के ऊपर ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. इस नोटिस में यह लिखा गया है कि विधायक जी ने जब सचिव को फोन किया तो सचिव ने अशिष्ट और अमर्यादित ढंग से बात की. यह भी सामने आया है कि सचिव ने शो कॉज नोटिस जारी के बाद विधायक जी को वापस फोन किया था. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

पंचायत सचिव को मिला कारण बताओ नोटिस

जब पंचायत सचिव से इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना था कि जब माननीय विधायक का फोन आया तब उनके द्वारा सिर्फ नाम बताया गया और फुल परिचय नहीं दिया गया. पूरा परिचय पूछने पर जूता से मारने जैसे शब्द का इस्तेमाल किया और धमकी दिया.

हालांकि मुझे कोई विशेष डर नहीं लग रहा लेकिन विधायक जी ने लास्ट में उन्होंने कहा कि गुप्त रूप से कुछ भी वो करा सकते है. फिर BDO साहब को भी विधायक जी ने कॉल किया था और उन्हें मामले की जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें: मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को समर्थकों ने भेंट किया जूता, बोले-...पदाधिकारी जिनके कारण काम नहीं होता है उनको सम्मानित कीजिएगा

सचिव ने विधायक जी को किया कॉल

जब सचिव से पूछा गया कि आपको विधायक जी ने वापस से कॉल किया था उन्होंने इस बात को ठीक करते हुए कहा कि मैनें विधायक जी को फोन किया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फोन कर प्रणाम किया और बातचीत की. मैनें अपनी गलती मानते हुए कहा कि मैं भूल बस आपको पहचान नहीं पाया.

विधायक भाई वीरेंद्र ने मानी माफी मांगने की बात

वहीं मनेर विधायक भाई वीरेंद्र से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की पंचायत सचिव द्वारा फोन कर माफी मांगी गई है. आगे विधायक वीरेंद्र ने कहा कि सचिव ने नियम का उल्लंघन किया है क्योंकि किसी का फोन रिकॉर्ड और वायरल करना गलत है.

मैं सभी पॉलिटिकल पार्टियों से मैं आग्रह करूंगा कि आप इस तरह की बातों का ध्यान रखें. आज मेरे साथ हुआ है कल आपके साथ भी हो सकता है.पंचायत सचिव ने हमसे माफी मांगा तो मैंने उससे कहा कि हमको कोई तकलीफ नहीं है बाबू, लेकिन आप नौकरी कर रहे है तो आप सीखिए की कैसे बात करना है, जनता से कैसे बात करना चाहिए. 

यहां देखें इस खबर का पूरा वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार का एक और बड़ा दांव, शिक्षा विभाग में काम करने वाले 3 वर्ग की सैलेरी हुई दोगुनी

    follow google news