बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य की सियासत में हार-जीत के विश्लेषण का दौर जारी है. इस बीच, चर्चित यूट्यूबर और नेता मनीष कश्यप ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की हार पर एक बड़ा और भावुक बयान दिया है. बिहार तक से खास बातचीत में मनीष कश्यप ने न केवल अपनी और खेसारी की हार को स्वीकार किया, बल्कि यह भी कहा कि अगर खेसारी जीतते, तो जनता के लिए काम करना उनकी मजबूरी बन जाती. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
ADVERTISEMENT
'हम दोनों को जीत का भरोसा था'
मनीष कश्यप ने बिहार तक को दिए खास इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान उनकी खेसारी लाल यादव से कई बार बातचीत हुई थी. मनीष ने कहा, 'उन्हें लगता था कि वे जीत जाएंगे और मुझे लगता था कि मैं जीत जाऊंगा, लेकिन हकीकत यह है कि हम दोनों ही चुनाव हार गए.' उन्होंने खेसारी को एक अच्छा इंसान बताते हुए उनकी हार पर गहरा अफसोस जताया.
'खेसारी जीतते तो मीडिया उनसे काम का हिसाब मांगता'
मनीष कश्यप ने तर्क दिया कि अगर खेसारी लाल यादव जैसे चर्चित चेहरे चुनाव जीतकर सदन पहुंचते, तो उन पर काम करने का भारी दबाव होता. उन्होंने कहा, 'खेसारी लाल यादव जीतते तो उनकी मजबूरी हो जाती काम करना, क्योंकि मीडिया उनसे बार-बार पूछता कि क्षेत्र में कौन सा अस्पताल खोला और कौन सा स्कूल बनाया.' मनीष के अनुसार, पब्लिसिटी के मामले में खेसारी सबसे आगे थे, लेकिन छपरा की जनता ने छोटी कुमारी को अपना प्रतिनिधि चुना.
छपरा के विकास को लेकर जताई चिंता
छपरा (सारण) की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि खेसारी लाल यादव अपनी सभाओं में अक्सर ट्रैफिक जाम और अधर में लटके फ्लाईओवर का मुद्दा उठाते थे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब अगले 5 साल तक छपरा के लोगों को उसी 'नरक वाली जिंदगी' और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें नई जनप्रतिनिधि से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं.
AI के गलत इस्तेमाल और 'अंधभक्तों' पर निशाना
मनीष कश्यप ने खेसारी लाल यादव और अन्य नेताओं के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करके झूठी तस्वीरें बनाई जा रही हैं कि खेसारी ने जमीन दान दे दी या यूनिवर्सिटी बनवा दी. मनीष ने समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा, 'ऐसे झूठ फैलाकर तुम खेसारी का समर्थन नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें गर्त में ले जा रहे हो. AI का इस्तेमाल सही चीजों के लिए करो, विदेश की सड़कों की फोटो को बिहार का बताकर लोगों को गुमराह मत करो.'
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

