Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: चुनाव से पहले बिहार सरकार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' हर जगह चर्चा में बनी हुई है. 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए 75 लाख महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए ट्रांसफर किए. सरकार का मानना है कि इस राशि से महिलाएं आत्मनिर्भर होगी और अपने यह योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने वाला साबित होगा.
ADVERTISEMENT
लेकिन अब सवाल है कि अगर जिसने अब तक इस योजना के लिए अप्लाई ही नहीं किया या फिर जिसने अप्लाई किया है और पैसा नहीं आया है तो उनका पैसा कब आएगा. आइए जानते है कि उन्हें कब मिलेगी राशि और जिसने अप्लाई नहीं किया वो कैसे करें अप्लाई.
इस तारिख को आएगा पैसा
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के हर घर से एक महिला को अपने पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार 10,000 रुपए दे रहे है. इसके लिए राज्य के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है. 26 सितंबर को पहली बार यह राशि दी गई थी. अब आने वाले शुक्रवार यानी 3 अक्टूबर को उन महिलाओं को पैसा ट्रांसफर किया जाएगा जिन्हें 26 सितंबर को पैसा नहीं मिला या फिर किसी वजह से उस दिन ट्रांसफर नहीं किए जा सकें, लेकिन वो पात्र है.
सरकार ने तय की 13 तिथियां
सरकार ने पात्र महिलाओं को राशि देने के लिए 13 तिथियां तय की है जिसमें की 3 अक्टूबर भी शामिल है.
- 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
- 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार)
- 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 21 नवम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 5 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 12 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
- 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
- 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
- 26 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 28 नवम्बर 2025 (शुक्रवार)
- 19 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार)
अब बात करते हैं उनकी जिन्होंने इस योजना के लिए अभी अप्लाई नहीं किया है, तो वे कैसे इस योजना का लाभ ले सकती है. अप्लाई करने के लिए पात्रता क्या है और कैसे अप्लाई करना है...
कैसे मिलेगा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ?
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों की सुविधा हेतु दो अलग-अलग आवेदन फॉर्म (या अनुलग्नक) जारी किए गए हैं. ये फॉर्म हैं अनुलग्नक 1 और अनुलग्नक 2. अनुलग्नक 1 फॉर्म उन महिलाओं के लिए है जो पहले से ही राज्य के जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा, जो महिलाएं जीविका समूह से नहीं जुड़ी हुई हैं लेकिन इस योजना का फायदा उठाना चाहती हैं, उन्हें अनुलग्नक 2 फॉर्म भरना होगा.(यहां देखें कैसे भरे फॉर्म)
योजना का पैसा किसे मिलेगा?
इस सरकारी योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करती हैं:
1. आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
2. आप या आपके पति इनकम टैक्स नहीं भरते हों.
3.आप या आपके पति किसी भी तरह की सरकारी नौकरी (चाहे वह परमानेंट हो या कॉन्ट्रैक्ट पर) में नहीं होने चाहिए.
4. आपको जीविका समूह (यानी स्वयं सहायता समूह) से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन?
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राम संगठन में जाकर आवेदन करना होगा. उन्हें संगठन की बैठकों में हिस्सा लेना जरूरी है. यह ध्यान रखना होगा कि जो महिला अभी तक जीविका (स्वयं सहायता समूह) से नहीं जुड़ी है, उसे पहले समूह की सदस्यता लेनी होगी.
वहीं, शहरी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया थोड़ी सरल है. उन्हें जीविका की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाना होगा और वहां मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन जमा हो जाने के बाद, संबंधित सामुदायिक संसाधन सेवक उनसे संपर्क करेंगे और उन्हें स्वयं सहायता समूह में जोड़ देंगे. जो महिलाएं पहले से ही समूह से जुड़ी हैं, उन्हें एक दूसरा फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपने प्रस्तावित रोजगार की जानकारी देनी होगी.
यह खबर भी पढ़ें: मिठाई बेचने वाली पुतुल देवी से पीएम मोदी ने जलेबी को लेकर ऐसा क्या पूछा दिया कि सभी हंस पड़ें!
ADVERTISEMENT