Nitish Kumar Announcement: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार कई घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक और बड़ी घोषणा की है. सीएम ने महिलाओं को एक नई सौगात दी है जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है. अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए कर दिया गया है. आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपए बढ़ाकर 4,500 रुपए किया गया है.
ADVERTISEMENT
सीएम नीतीश ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. सीएम ने पोस्ट कर लिखा कि 2005 में सत्ता में आने के बाद गर्भवती महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. इस कार्य में आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाली महिलाओं ने एक बड़ी अहम भूमिका निभाई है. इसी को देखते हुए मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है.
यहां देखें सीएम का पोस्ट
महिला रोजगार को 20 हजार करोड़ की स्वीकृति
इससे पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए राज्य सरकार ने 20,000 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी थी. बीते कल मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार चीयोजना के ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की. इस योजना के तहत अब राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त में 10,000 रुपए देगी.(यहां पढ़ें इस योजना की खास बातें)
महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान
चुनावी साल में नीतीश सरकार महिलाओं को लगातार सौगात दे रही है. 30 जुलाई को सीएम नीतीश ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा दिया था. इस घोषणा के तहत अब आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार(1000) की जगह तीन हजार(3000) रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी, वहीं ममता कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी गई है. पहले ममता कार्यकर्ताओं को 300 रुपए मिलते है, अब यह राशि 600 रुपए हो गई है.
8 जुलाई को नीतीश कुमार ने बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए एक और ऐतिहासिक फैसला लिया था. अब राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, हर संवर्ग और हर स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जाएगा. इस आरक्षण का लाभ बिहार की बेटियों को हर क्षेत्र में मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें: जेडीयू महासचिव मनीष वर्मा के बयान पर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- रोड पर चलते हुए..., वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT