स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. सीएम नीतीश आज सुबह गांधी मैदान पहुंचकर पहले ध्वाजारोहण कर लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता के वीर जवानों को नमन किया और कहा कि उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
ADVERTISEMENT
फिर उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि 24 नवम्बर 2005 को हमारी सरकार बनी थी, सबसे पहले कानून व्यवस्था को ठीक किया. 2005 मे पुलिस बल की संख्या मात्र 42,481 थी अब 1,10000 हो गई है. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों के लिए इस ऐतिहासिक दिन पर कई घोषणाएं की जो कि सीधे तौर पर लोगों के लिए फायदेमंद है. आइए विस्तार से जानते है नीतीश कुमार ने क्या कुछ ऐलान किए.
छात्रों के लिए सीएम नीतीश के ऐलान
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज मैं कुछ नई घोषणाएं करता हूं. अब राज्य में नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क को घटाकर मात्र ₹100 कर दिए दिया जाएगा तथा मुख्य परीक्षा में कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस ऐलान से छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बिहार आने से पहले कर दिया बड़ा ऐलान, X पर पोस्ट कर लिखा- 'अब की बार, वोट चोरों की हार'
उद्योग के क्षेत्र में होगा विकास
आगे नीतीश कुमार ने बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए भी ऐलान किया है. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी और इसके अंतर्गत कैपिटल सब्सिडी व्याज सब्सिडी तथा जीएसडी के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.
फिर और उसके बाद उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा रोजगार देने वाले उद्योगों मुफ्त में जमीन दी जाएगी और उसके बाद उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा. यह सुविधा अगले अगले चार महीने में उद्योग लगाने वालों को दी जाएगी.
7 जिलों में खुलेंगे नए अस्पताल
सीएम नीतीश ने बताया कि सात जिलों में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोले जाएंगे. नीतीश कुमार के इस पहल से बिहार के लोगों को इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना होगा.
पर्व-त्योहार पर बसों और ट्रेन का संचालन
सीएम नीतीश ने बिहार वासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया कि बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को दिवाली, छठ, होली के मौकों पर दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ आदि शहरों से अपने घर आने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी संख्या में बसें चलाई जाएंगी ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो. साथ में पर्याप्त संस्था में विशेष ट्रेन लग चलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा.
50 लाख से ज्यादा नौकरी
सीएम नीतीश ने कहा की उनकी सरकार द्वारा 10 लाख से ज्यादा नौकरी दे दिया गया. और आगे जो काम हो रहा उससे 50 लाख से ज्यादा नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार राज्य में रोजगार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है.
यह खबर भी पढ़ें: SIR में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर फोड़ा एक बम, चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
ADVERTISEMENT