बिहार में आगामी चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने एक और मास्टरस्ट्रोक खेला है. 2 सितंबर यानी आज की हुई कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसका फायदा सीधे तौर जनता को होगा. सरकार ने अलग-अलग विभागों में 3195 नए पदों को मंजूरी मिली है जिनपर जल्द ही वैंकेंसी निकाली जाएगी. साथ ही नीतीश सरकार ने ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय बढ़ाया है. अब ग्राम कचहरी सचिवों को ₹6000 प्रति माह की जगह ₹9000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज
नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक ने जिन 49 एजेंडों पर आज मुहर लगाई है उनमें से एक है 7 जिलों में नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण को मंजूरी. इनमें किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा शामिल है.
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मिले 20 हजार करोड़
वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए राज्य सरकार ने 20,000 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त में 10,000 रुपए देगी. इसके लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इसी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है. साथ ही सितंबर माह से महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Exclusive: पप्पू यादव का छलका दर्द, मुस्लिम और यादव को बताया दुर्गति का सबसे बड़ा कारण
होमगार्ड जवानों का बढ़ाया गया डेली भत्ता
राज्य के 30,000 होमगार्ड जवानों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर ₹1121 कर दिया गया है. पहले उन्हें प्रतिदिन ₹774 मिलते थे. इस बढ़ोतरी के बाद अब होमगार्ड जवानों को प्रति माह ₹33,630 मिलेंगे, जबकि पहले वे महीने में ₹23,220 कमाते थे.
अन्य एजेंडे जिन पर लगी मुहर
- बिहार के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के इंटर्नस कर रहे छात्र छात्राओं के छात्रवृति मे बढ़ोतरी की गई.
- पंचायती राज विभाग के तहत संविदा के आधार पर नियुक्त तकनीकी सहायक एवं लेखपाल का मानदेय बढ़ाया गया. तकनीकी सहायक को अब 27 की जगह 40 हजार मिलेंगे. लेखपाल सह आईटी सहायक को 20 हजार की जगह 30 हजार मिलेंगे.
- संविदा के आधार पर नियुक्त ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक प्रखंड लेखपाल के मानदेय मे हुई बढ़ोतरी.
यह खबर भी पढ़ें: पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने युवाओं के साथ बनाया रील, बोले- हम मोदी जी को नचाते हैं, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT