पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने युवाओं के साथ बनाया रील, बोले- हम मोदी जी को नचाते हैं, देखें वीडियो
Tejashwi Yadav Viral Video: तेजस्वी यादव का युवाओं संग वायरल रील, बोले- हम मोदी जी को नचाते हैं. बहन रोहिणी आचार्या ने शेयर किया वीडियो.
ADVERTISEMENT

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने में जुटी हुई है. हर एक पार्टी युवा वर्ग को अपने साइड करने की जुगत में है और इसी कड़ी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में तेजस्वी यादव Gen-Z जेनरेशन के बच्चों के साथ रील बनाते हुए और डांस के एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के साथ उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने भी शेयर किया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
तेजस्वी का रील बनाते हुए वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें तेजस्वी यादव लड़कों के साथ गानों पर डांस कर रहे है. यह सारे वीडियोज पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है. एक रील में वे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का गाना “तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, लालू बिना चालू ई बिहार ना होई..." पर लड़कों के साथ डांस कर रहे है. वीडियो शेयर करने के दौरान तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने लिखा 'सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान...भांजा है अपने मामा जी की जान'.
यहां देखें वीडियो
एक वीडियो में वो लड़को के साथ चलते हुए नजर आ रहे है और इसी बीच तेजस्वी यादव एक लड़के को कहते है कि' हम मोदी जी को नचाते हैं'. इस बात को सुनते ही वहां मौजूद लड़कों में जोश भर जाता है और वो जोर-जोर से उत्साह से हल्ला करने लगते है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Exclusive: पप्पू यादव का छलका दर्द, मुस्लिम और यादव को बताया दुर्गति का सबसे बड़ा कारण
पत्नी संग बैठ वहां मौजूद लड़के-लड़कियों की बातचीत
इन वीडियोज के साथ ही रोहिणी आचार्या ने एक और पोस्ट किया. इस पोस्ट में तेजस्वी यादव संग उनकी पत्नी भी दिखी. मिल रही जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ मरीन ड्राइव घूमने निकले थे. इसी दौरान उन्हें वहां कुछ युवा दिखें जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो बनाया. रोहिणी ने इनकी मुलाकात का भी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि बिहार के युवा अब बदलाव चाहते है और वे तेजस्वी यादव को ही अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो वायरल होने के साथ राजनीति भी हुई गर्म
तेजस्वी संग राजश्री का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आगामी चुनाव में राजश्री भी किसी बड़ी भूमिका में नजर आ सकती है. हालांकि लालू परिवार द्वारा इन बातों को शुरू से ही नकारा जा रहा है लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर चुनाव में क्या होता है.
यह खबर भी पढ़ें: पप्पू यादव को राहुल-तेजस्वी के मंच से फिर किया गया किनारा? सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे, वीडियो हुआ वायरल