Patna hijab controversy: बिहार में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, पटना के एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान एक महिला का हिजाब खींचने के मामले को लेकर विपक्ष और मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी देखी जा रही है. एक तरफ जहां विपक्ष मामले को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. वही, दूसरी तरफ एनडीए के नेता सीएम नीतीश का बचाव करने में लगे हैं. वही, इस बीच अब इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने इस मामले में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहा एक महीने का कार्यकाल?
बातचीत के दौरान मैथिली ठाकुर से पूछा कि आपको विधायक बने लगभग एक महीने हो गए एक महीने का कार्यकाल कैसा रहा? इस पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है और अभी मुझे एक नया दायित्व मिला है, जिसमें मैं एक महिला और बाल विकास समिति की मेंबर बनी हूं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं और काम की बेहतर समझ आ रही है.
हिजाब मामले में क्या कहा?
इस बीच रिपोर्टर ने उनसे पूछ कि सीएम नीतीश कुमार के हिजाब खींचने के बार हुए विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर खुद से जो बोलेंगे वो ज्यादा सटीक जानकारी होगी. जो लोग फोन पर यह वीडियो देखते हैं, वह अपने-अपने नोशंस के साथ इसके समझते हैं. जो जैसा सोचता हो वैसा समझता है. इसीलिए मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी.
'सात निश्चय योजना का तीसरा संस्करण महत्वपूर्ण'
बिहार सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए मैथिली ने कहा कि सात निश्चय योजना का तीसरा संस्करण बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें उन सभी समस्याओं का समाधान शामिल किया गया है जो चुनाव प्रचार के दौरान जनता ने बताई थी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक विधायक के रूप में वह अपने क्षेत्र में इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने पर खास ध्यान रखेंगी. सरकार से समर्थन मिलने के बाद अब जनता की परेशानियों को दूर करना आसान हो गया है.
क्या था मामला?
आपको बता दें कि पटना में एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र बांटते समय नीतीश कुमार ने एक महिला का हिजाब खींचा था. जिसके बाद से यही विवाद लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. इस पर पाकिस्तान से भी धमकियां मिलने लगी हैं और मुस्लिम समुदायों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि अब तक इस पर नीतीश कुमार की खुद की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन अब मैथिली ठाकुर ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ही इस पर जवाब दें तो बेहतर होगा. नीतीश कुमार को सटीक जानकारी होगी. मैथिली ठाकुर ने इशारों में यह भी कहा कि जिसकी जैसी सोच है वह इस विषय पर वैसी सोच बता रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार: CM नीतीश के हिजाब विवाद के बाद अब तक ड्यूटी पर नहीं लौटीं महिला डॉक्टर, फैसला अभी बाकी
ADVERTISEMENT

