बिहार में 15 दिसंबर के बाद से 'हिजाब विवाद' को लेकर मामला गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अक्सर अपने दिए गए बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में बने रहते हैं, उन्होंने 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्त पत्र(Appointment Letter) देने के दौरान एक महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींच दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और जम्मू-कश्मीर के लेकर पटना तक हर जगह बवाल मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
फिर एक खबर आई कि नुसरत परवीन नौकरी जॉइन नहीं करेगी. लेकिन अब इस मामले पर नुसरत के कॉलेज के प्रिंसिपल मो.महफजूर और उनकी क्लासमेट बिलकिस ने पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि नुसरत कल जॉब जॉइन करने जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं प्रिंसिपल और नुसरत की दोस्त ने क्या-कुछ कहा और साथ ही जानते हैं विवाद की पूरी कहानी.
नुसरत के कॉलेज प्रिंसिपल ने मामले पर लगाया पूर्ण विराम
नुसरत बिहार की राजधानी पटना के तिब्बती कॉलेज में पढ़ रही थी. इस पूरे मामले को समझने के लिए बिहार तक तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल मो. महफजूर के पास पहुंचा. प्रिंसिपल महफजूर से जब पूछा गया कि क्या है पूरा मामला और नुसरत नौकरी जॉइन कर रही है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि, कोई मामला नहीं है, इसे बेवजह का नैरेटिव बना दिया गया है. हमारे कॉलेज की करीब 30-40 महिला स्टूडेंट को उस दिन नियुक्ति पत्र मिला जिसमें नुसरत भी शामिल थी.
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे बच्चों ने बचाया कुछ नहीं हुआ है, हम लोग काफी खुश थे. इसी खुशी में मुख्यमंत्री जी ने नुसरत से कहा कि.'अरे सब बच्चा खुशी मना रहा है, तो तुम चेहरा ढकी हो तो तुमको कौन देखेगा? तुम भी ओपन करके खुशी मनाओ.
"नीतीश जी ने गार्डियन के हिसाब से किया"
प्रिंसिपल महफजूर ने यह भी कहा है कि, गार्डियन के हिसाब से नीतीश जी ने उससे कहा और उन्होंने अपने हाथों से खोल दिया. आगे उन्होंने साफ कहा कि, इसमें इस्लाम विरोधी या कोई इंसानियत के खिलाफ उन्होंने कोई काम नहीं किया, बल्कि अपना बच्चा समझ के ऐसा किया है.
'कल जॉइन करेगी नुसरत'- मो. महफजूर
तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल मो.महफजूर ने साफ कहा कि वो कल जॉइन करेगी. पता नहीं उसकी नहीं जॉइन करने की बात कहां से फैली. मेरी उसकी फैमिली से लगातार बात हो रही थी, उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि वो जॉइन नहीं करेगी या फिर किसी स्ट्रेस(तनाव) में है. साथ ही वो पटना से कभी बाहर ही नहीं गई और वह बहुत खुशी के साथ कल जॉइन करने जा रही है.
नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने बताई ये बात
प्रिंसिपल के साथ-साथ नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने कहा कि, मुझे खबर मिली है कि नुसरत कल जॉइन करने वाली है. हालांकि कल कितने बजे जॉइन करेगी ये मुझे नहीं पता है. बिलकिस ने नुसरत के बारे में यह भी कहा कि वह हमेशा पर्दा में ही रहती थी जैसे आप लोगों ने उसे देखा है.
यहां देखें खबर का वीडियो
विवाद की पूरी कहानी
दरअसल 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई मंत्रियों के साथ पटना में 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान हिजाब पहनकर पहुंची नुसरत परवीन भी उनसे नियुक्ति पत्र लेने पहुंची. नुसरत को हिजाब पहने देख सीएम नीतीश ने कहा कि यह क्या है और उनका हिजाब नीचे खींच दिया. इसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ और राजनीति गरमा गई.
विपक्ष ने साधा निशाना तो पाकिस्तानी डॉन ने दी धमकी
इस मामले का वीडियो वायरल होते ही राजद ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार महिलाओं का अपमान करने का काम करते है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो उनकी उम्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस उम्र में उनके साथ एक हेल्पर होना चाहिए जो उन्हें समय-समय पर सब समझा सकें. जबकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तो यहां तक कह दिया कि, नीतीश साहब, शायद अब आपके पद छोड़ने का वक्त आ गया है.
इनके अलावा कई नेताओं ने सीएम को निशाना पर लिया और अलग-अलग के तरह बयान दिए. इसी बीच पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि आप लोगों ने देखा कि कैसे एक ऊंचे पद पर बैठे शख्स ने मुस्लिम बेटी के साथ कैसा व्यवहार किया. इसके बाद मुझपर आरोप लगते है शहजाद भट्टी ने ऐसा कर दिया, वैसा कर दिया.अभी भी टाइम है जाकर उस महिला से माफी मांग ले.
हालांकि इस वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई कि नीतीश कुमार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है और चुनिंदा लोगों से ही मुलाकात करने की इजाजत है.
इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:
हिजाब खींचने के बाद नुसरत परवीन के जॉब नहीं लेने पर गिरिराज सिंह का तंज, बोले- 'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
'अभी भी समय है...', CM नीतीश कुमार के 'हिजाब विवाद' में अब पाकिस्तानी गैंगस्टर की एंट्री, एक्शन में आए DGP
हिजाब मामले में महबूबा मुफ्ती ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा, अखिलेश यादव ने उनकी उम्र पर कसा तंज
सीएम नीतीश कुमार ने सबके सामने महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब, सभी रह गए भौंचक्के, वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT

