'मेरी मौत का षड्यंत्र रचा जा रहा है', सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव पर पप्पू यादव ने जाहिर की चिंता, संजय झा पर लगाया बड़ा आरोप

Pappu Yadav news: बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने बड़ा आरोप लगाया ‘मेरी मौत की साजिश रची जा रही है’, संजय झा समेत दो बड़े नेता और अफसरों पर षड्यंत्र का आरोप.

पप्पू यादव ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
सिक्योरिटी बदलने पर पप्पू यादव ने जताई हत्या की आशंका

न्यूज तक डेस्क

• 01:32 PM • 26 Sep 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है जिससे की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा है कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके पीछे 2 बड़े नेता और 2 बड़े ऑफिसर का हाथ है. पप्पू यादव ने यह बातें तब कही है जब उनकी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा को कम करके Y कैटेगरी की सुरक्षा कर दी गई. आइए जानते है पप्पू यादव ने क्या कुछ लगाए आरोप. 

Read more!

पप्पू यादव ने संजय झा पर लगाया साजिश का आरोप

पूर्णिया सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर साजिश करने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने इस पोस्ट में लिखा कि, उन्हें एक महीना पहले  Y+ कैटेगरी सुरक्षा की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन महज एक महीने में ही हटा ली गई.  आगे उन्होंने लिखा कि इस साजिश के पीछे जदयू के बिकाऊ कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का हाथ है. संजय झा ने सम्राट चौधरी को सीएम बनाने के लिए अपनी ही पार्टी को बेच दिया है. नीतीश जी के बेटे की सियासी संभावनाओं का सौदा कर वे सम्राट को सत्ता पर बैठाने के लिए सीढ़ी बना रहे है.

"मेरी मौत का षड्यंत्र रचा जा रहा है"

पप्पू यादव ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि, संजय झा को पता है मैं किसी भी भाजपा नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा इसलिए वो मेरी जान का सौदा कर रहा है. मेरे रहते सीमांचल, कोसी और मिथिला में भाजपा कभी नहीं आ सकती, इसलिए दो बड़ा नेता और दो बड़े अफसर मिलकर मेरी मौत का षड्यंत्र रच रहे है.

11 अगस्त को बढ़ाई गई थी सुरक्षा

बिहार में आगामी चुनाव से पहले नेताओं की सुरक्षा को देखते हुए गृह विभाग ने 11 अगस्त को 6 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया था. इसमें उपमुख्यमंत्री से लेकर सांसद और पूर्व मंत्री तक शामिल थे. तभी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की राज्य में बढ़ती सक्रियता और लगातार जनसभाओं में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें Y+ श्रेणी की सिक्योरिटी मिली थी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप ने नई पार्टी का पोस्टर किया शेयर, 'जनशक्ति जनता दल' रखा नाम, ब्लैकबोर्ड होगा चुनाव चिह्न

    follow google news