पटना में कांग्रेस की CWC की मीटिंग में क्या-कुछ हुआ? सामने आई पूरी कहानी

Patna CWC Meeting: पटना में कांग्रेस CWC मीटिंग में संगठन की मजबूती, वोट चोरी अभियान, चुनावी रणनीति और NDA सरकार पर हमला हुआ. जानें बैठक की पूरी अंदर की कहानी.

पटना में कांग्रेस CWC मीटिंग – राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेताओं की बैठक
पटना में कांग्रेस CWC मीटिंग

मौसमी सिंह

• 06:05 PM • 24 Sep 2025

follow google news

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने बिहार में चुनाव से पहले अपनी राजनीति, संगठन में मजबूती, जिला स्तर पर चुनाव की तैयारी और वोटर अधिकार यात्रा के सफलता पूर्वक समापन के साथ-साथ अन्य कई रणनीतियों पर चर्चा की. इस बैठक की अध्यक्षता खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने की और इस दौरान राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सचिन पायलट, राजेश राम सहित कई नेता शामिल रहें. आइए जानते है इस बैठक के अहम मुद्दे.

Read more!

संगठन की मजबूती पर दिया फोकस

CWC की इस बैठक में कांग्रेस ने विशेष तौर पर संगठन की मजबूती पर विशेष फोकस और जोर दिया है और 2025 को संगठन मजबूत करने का वर्ष घोषित किया है. फिलहाल 144 जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है और उन्हें अपने दायित्वों को सही से करने की बात कही गई. प्रदेश कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष जिला कार्यालयों में जाकर सर्वे करेंगे और ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के लिए पैनल तैयार करेंगे.

वोट चोरी के मुद्दे जारी रहेंगे

इस बैठक में यह भी तय हुआ कि वोट चोर- गद्दी छोड़ और न्यायिक मार्च जैसे कार्यक्रम को जारी रखेंगे और इससे जनता को जोड़ने का काम लगातार करेंगे. साथ ही देश भर में 15 अक्टूबर तक पांच करोड़ हस्ताक्षर जुटाने का काम भी पूरा किए जाने की बात कही गई है. इस कार्यक्रम का समापन अक्टूबर माह के अंत में एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया जाएगा. 
जाएगा.

जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल गांधी जल्द ही एक हाईड्रोजन बम का खुलासा करने वाले है. साथ ही जयराम रमेश ने 'वोट चोरी अभियान' पर एक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा चेतावनी दी कि इस तरह के मिनी हाइड्रोजन बम, हाइड्रोजन बम और यूरेनियम बम जैसे चुनौतियां कभी भी कहीं से भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को फिर लगा तगड़ा झटका, कद्दावर नेता ने दे दिया इस्तीफा

NDA शासन पर लगाया गंभीर आरोप

इस बैठक में मौजूदा सरकार पर करारा हमला भी बोला गया है. बैठक में NDA शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा गया कि इनके शासन काल में लोकतंत्र, न्याय, स्वतंत्रता और समानता कमजोर हो गई है. किसान, युवा और मध्यम वर्ग के हितों को कोई ध्यान नहीं दे रहा है. रोजगार नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आगे उन्होंने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में हुए जान-माल के नुकसान पर काफी दुख जताया और केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा की.

SIR पर भी हुआ मंथन

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में SIR की प्रक्रिया में मतदाता सूची से नाम काटने वाले मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक में मतदाता सूची में अनियमितताओं और वोट चोरी को गंभीर मुद्दा बताया. चर्चा के दौरान कहा गया कि यह प्रक्रिया आम जनता जिसमें विशेष रूप से दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी और अल्पसंख्यक शामिल हैं उनके मताधिकार को छीनने की रणनीति है. जनता का वोट चोरी कर ये लोग उनका संवैधानिक अधिकार छिन रहे है.

जनता से की अपील

CWC ने बिहार में राहुल गांधी समेत महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लोकतंत्रा की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की यात्रा बताया. इस बैठक के बाद रमेश जयराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के मुद्दे को उजागर करते हुए कहा कि कृपया आप लोग अपने मताधिकार को समझें और लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा के लिए आगे आएं. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वो इस संघर्ष को संसद से लेकर सड़क तक जारी रखेंगे ताकि कोई अपने अधिकार से वंचित ना रह जाएं.

भाजपा ने किया पलटवार

CWC की मीटिंग पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस से आरजेडी शासन के दौरान किए गए घोटाले, शोषण और अपहरण जैसे संगीन मामलों पर चुप्पी साध रखी थी और अब जब भाजपा विकास की बात कर रही है तो ये बिना किसी मुद्दे की बात कर रहे है.

यह खबर भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बिहार को दी 6014 करोड़  रुपए की सौगात, रेलवे और सड़क क्षेत्र में होगा विकास

    follow google news