अकसर इंसान प्यार में कई गलतियां कर बैठता है. प्यार में पागल लोग सामने वाले को अपना बनाने के लिए ना ही कोई दहलीज देखते है और ना ही कोई हद, बस उनके लिए सामने वाला इंसान ही उसकी जिंदगी बन जाती है. कुछ ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सामने आया है. यहां प्रेमी द्वारा महज 14 साल की लड़की की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि वो किसी और लड़के से बात करने लगी थी. पटना के जानीपुर में बीते गुरुवार(31 जुलाई) को एक ही घर में दो नाबालिगों की हत्या मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का भंडाफोड़ कर दिया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतका को पहले से ही जानता था और साथ ही उसके घर में आना जाना भी लगा रहता था. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला और पुलिस जांच में क्या कुछ हुए चौंकाने वाले खुलासे?
पहले जानिए पूरा मामला?
दरअसल पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में उस वक्त हड़कंप मचा जब एक ही घर में दो नाबालिग बच्चों का शव मिला था. दोनों मासूमों का शव अधजली हालात में मिला था. इस मामले ने पुलिस के कामों पर सवाल उठा दिया था. दोनों मासूम भाई-बहन थे और उनकी मां एम्स में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है. घटना वाले दिन दोनों भाई-बहन स्कूल से घर लौटे ही थे कि कुछ देर बाद उन्हें जलाकर मार दिया गया.
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस मामले में पटना एसएसपी कार्तिक शर्मा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. प्रेस वार्ता के माध्यम से एसएसपी शर्मा ने बताया कि हत्या करने वाला शख्स का नाम शुभम है और वह मृतका से एकतरफा प्यार करता था. शुभम की मां और मृतका की मां दोनों एम्स में ही काम करते थे और इस वजह से शुभम का इनके घर आना जाना लगा रहता था. शुभम ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह पूरी घटना अपने एक दोस्त रोशन कुमार के साथ मिलकर दी.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, डीजे वैन के पलटने से गई 5 कांवरियों की जान, 4 घायल
मृतका ने शुभम से बना ली थी दूरी
दरअसल शुभम और मृतका एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इसी बीच दोनों के बीच खूब बातचीत होने लगी और शुभम प्यार कर बैठा. लेकिन मृतका की तरफ से ऐसा कुछ नहीं होने के कारण उसने शुभम से दूरी बना ली और किसी और लड़के से बात करने लगी. यह बात शुभम को रास नहीं आई और उसने मृतका को कई बार समझाया भी. शुभम इस बात को सह नहीं पाया और फिर उसने हत्या की योजना बना ली.
हत्या से पहले जुटाया सामान
शुभम ने इस काम के लिए अपने दोस्त रोशन को साथ रखा. हत्या की पूरी प्लानिंग की. शुभम और रोशन ने घटना के दिन ही सुबह-सुबह जाकर मिट्टी का तेल खरीदा और एक बोतल में अपने पास रख लिया. फिर दोनों ने स्कूल से लड़की का पीछा किया और उसके घर में दाखिल होने के कुछ देर बाद ही दोनों भी वहां पहुंच गए.
लड़के को ईंट से मारा, लड़की का दबाया गला
शुभम ने मृतका के घर का दरवाजा खटखटाया, लड़की ने गेट खोला और शुभम-रोशन घर के अंदर दाखिल हुए. फिर शुभम ने लड़की को बातों में फंसाए रखा और इसी बीच रोशन ने जाकर मिट्टी का तेल छिपा दिया. इसी दौरान शुभम और मृतका के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ जिसमें मृतका का भाई रूम से बाहर आ गया. बस तभी डर की वजह से शुभम और रोशन ने मृतका के भाई को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला.
फिर मृतका का गला दबाया और दोनों पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया. शुभम और रोशन दोनों ने इस घटना को चोरी की घटना जैसे दिखाने के लिए घर में रखी आलमारी से सामान बिखेर दिया और फिर घर का दरवाजा बाहर से लगाकर फरार हो गए.
शुभम और मृतका का था एक ही स्कूल
मिली जानकारी के अनुसार शुभम और मृतका दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. शुभम का दोस्त जो इस हत्याकांड में शामिल था वो भी इसी स्कूल में पढ़ता था. शुभम और मृतका की मां दोनों एम्स में ही काम करती थी जिस वजह से उन दोनों परिवारों के बीच एक अच्छा रिश्ता बन गया था. इन दोनों के घर के बीच महज 4 किमी. की दूरी थी और आना जाना लगा रहता था. यहीं वजह है कि दोनों परिवारों को कभी भी प्रेम प्रसंग का शक नहीं हुआ.
फुलवारी विधायक समेत कई पर FIR
इस मामले में महागठबंधन के फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 30 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. बाकी पूछताछ और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पहचान की जा रही है.
ADVERTISEMENT