नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'पटना मेट्रो' की लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां तेज, करने पहुंचे निरीक्षण

पटना मेट्रो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना पटना के ट्रैफिक को कम करने और शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

NewsTak

आशीष अभिनव

08 Dec 2024 (अपडेटेड: 08 Dec 2024, 06:36 PM)

follow google news

Patna Metro: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पटना मेट्रो' के निरीक्षण पर निकले. उन्होंने पटना जंक्शन के सामने मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेट्रो का काम समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.  

Read more!

2025 तक मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य  

पटना मेट्रो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे 15 अगस्त 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. यह परियोजना पटना के ट्रैफिक को कम करने और शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.  

पटना मेट्रो के शुरुआती चरण में दो मुख्य कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं:  
1. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर: पटना जंक्शन से दानापुर तक.  
2. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर: पटना साहिब से एम्स कैंपस तक.  

मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सुगम हो जाएगी.  

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को जो वोट नहीं देते हैं, इस बार...' इशारों-इशारों में ये क्या बोल गए संजय झा?

जून 2025 में शुरू होगा ड्राई रन  

DMRC की देखरेख में मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डेडलाइन देते हुए कहा है कि जून 2025 के अंत तक मेट्रो का ड्राई रन शुरू कर दिया जाए.  
इस दौरान मेट्रो ट्रैक पर ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि किसी भी कमी को ठीक किया जा सके. इसके बाद मेट्रो सेवा को आधिकारिक रूप से 15 अगस्त 2025 को शुरू किया जाएगा.  

पहले चरण में इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा  

पटना मेट्रो के पहले चरण में चार मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा दी जाएगी. ये स्टेशन हैं:  
1. मलाही पकड़ी  
2. जीरो माइल  
3. भूतनाथ  
4. आईएसबीटी  

ये भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से आग बबूला तेजस्वी, कहा-  लाठी डंडे की सरकार है

पटना मेट्रो: यातायात और कनेक्टिविटी के लिए मील का पत्थर  

पटना मेट्रो परियोजना के पूरा होने से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा, बल्कि पटना वासियों को आधुनिक परिवहन प्रणाली का अनुभव भी मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह परियोजना राज्य की विकास योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

    follow google newsfollow whatsapp