विधानसभा चुनाव से पहले नप गए पॉवर स्टार पवन सिंह, धोखाधड़ी और जान से मारने का है आरोप!

Pawan Singh Court Case: पवन सिंह पर वाराणसी की कोर्ट ने धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. जानें पूरी कहानी और अब आगे क्या होगा.

Bhojpuri actor Pawan Singh faces fraud and death threat allegations in Varanasi
पवन सिंह(फाइल फोटो)

माहिरा गौहर

20 Aug 2025 (अपडेटेड: 20 Aug 2025, 04:31 PM)

follow google news

Pawan Singh Court Case: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पॉवर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किलों में फंस गए है. पवन सिंह सहित चार लोगों पर फिल्म में निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद वाराणसी की एक कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए उनपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. दरअसल वाराणसी के एक व्यवसायी ने पवन सिंह समेत 4 लोगों पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और जान से मारने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 

Read more!

व्यवसायी ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो धमकी देते हुए पवन सिंह ने कहा, यूपी में अपना बहुत दबदबा है, रास्ते चलते गायब करा दूंगा और जान से हाथ धोना पड़ेगा. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

फिल्म बनाने के नाम पर ठगे 1.5 करोड़

वाराणसी के रहने वाले विशाल सिंह एक होटल और टूर एंड ट्रेवल्स का व्यवसाय करते हैं. कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक साल 2017 में मुंबई में उनकी मुलाकात प्रेम शंकर राय व उनकी पत्नी सीमा राय से हुई. ये दोनों फिल्म बनाने का काम करते थे और उन्होंने विशाल से फिल्म में पैसा लगाने की बात कही. विशाल पहले नहीं मानी, लेकिन फिर भी इन दोनों में फिल्म में पवन सिंह के होने की बात कही और यह भी कहा गया कि आपके द्वारा फिल्म बनाने में जो भी खर्च होगा वह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सब्सिडी के माध्यम से वापस हो जायेगा.

इसी बीच उन्होंने पवन सिंह से उसकी मुलाकात भी करवाई. लगातार दवाब बनाने के बाद विशाल सिंह राजी हो गए. इसके बाद ‘बास’ नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. फिल्म निर्माण के लिए विशाल सिंह ने लगभग 1.5 करोड़ रुपए का निवेश किया. विशाल को 50 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन दिया गया. लेकिन जब होटल व्यवसायी ने मुनाफा मांगा तो उन्हें पहले टाला गया और फिर 12 लाख लौटने के बाद में प्रेम शंकर राय व सीमा राय के द्वारा प्रार्थी का फोन भी उठाना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें: रंजू देवी के बाद अब सुबोध कुमार के झूठ से उठा पर्दा, राहुल गांधी से की थी नाम कटने की शिकायत

पवन सिंह पर लगाया ये आरोप

विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि जब बार-बार मुनाफा के पैसों की मांग की गई तो पैसा देने से इनकार कर दिया और धमकी की दी गई की सारा पैसा भूल जाओ. विशाल ने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पवन सिंह ने उसे खुद ही जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यूपी में अपना बहुत दबदबा है. रास्ते चलते गायब करा दूंगा और जान से हाथ धोना पड़ेगा.

थाने में नहीं हुई सुनवाई

इस सब के बाद पीड़ित व्यवसायी विशाल सिंह खुद को ठगा महसूस करने लगे और पवन सिंह समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचे. लेकिन इस मामले की थाने में शिकायत करने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और ना ही कोई कार्रवाई हुई. इसके बाद विशाल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

अदालत ने दिया ये आदेश

वाराणसी की एक कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई और बी.एन.एस.एस. की धारा 173(4) के तहत विशाल की प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मनीष कुमार की अदालत ने पवन सिंह समेत सभी चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दे दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: मनेर में तेज प्रताप बोले- 'बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथ दीजिए'...क्या ये RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर तंज?

    follow google news