"देवता पितर से भी ऊपर होला माई के स्थान..." पीएम मोदी आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मां की तौहीन पर खूब बरसे

PM Modi Virtual Speech:पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी. वर्चुअल कार्यक्रम में उन्होंने कहा- मां का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा, यह करोड़ों माताओं-बहनों का अपमान है."

PM Modi Bihar speech emotional reaction
आरजेडी-कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

NewsTak

• 02:40 PM • 02 Sep 2025

follow google news

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गाली दिया गया था. इस पर पीएम ने खुद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया. बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम ने कहा कि बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ था उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. किसी ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

मां को गाली नहीं सहेंगे-पीएम

पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है...मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे. गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए." आगे उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे अंदर है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के भाइयों-बहनों के दिल में भी है. बिहार के हर मां को उनकी यह बात सुनकर काफी दुख पहुंचा है.

"मेरी मां ने सेवा करने के लिए मुक्त कर दिया था"

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मैं करीब पचास पचपन साल से समाज और देश की सेवा में लगा हूं. मैं राजनीति में तो बहुत देर से आया था, समाज के चरणों में मुझसे जो बन सकता था करने की मैं कोशिश करता था. मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिएपूरे लगन से मेहनत से काम करता रहा और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है. मुझे मां भारती की सेवा करनी थी इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था. और मां ने मुझे आशीर्वाद दिया की बेटा जाओ देश की करोड़ो माताओं की सेवा करना देश के गरीबों की सेवा करना. 

ये भी पढ़ें: पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने युवाओं के साथ बनाया रील, बोले- हम मोदी जी को नचाते हैं, देखें वीडियो

मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, फिर भी...

पीएम मोदी ने कहा कि, आप सब जानते हैं, अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले सौ साल की उम्र पूरी करके वो हम सबको छोड़ के चली गई. मेरी उस माँ को जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं, जिसका शरीर भी अब नहीं है मेरी उस माँ को आरजेडी-कांग्रेस के मंच से भद्दी भद्दी गालियां दी गई. 

देवता पीतर से भी ऊपर होला माई के स्थान

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मां का स्थान सब से ऊपर, देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है. यह बिहार का ही दिया हुआ संस्कार है. माई के स्थान देवता से भी ऊपर होवेला. काहे के आपन बाल बच्चा खातिर ऊ कोनो देवी नियर पोल पास के बड़ा करेली...माई के बिना कोनो जिंदगी ना बनप सकेला.

पीएम मोदी ने आगे हमला बोलते हुए कहा की यह मेरी नहीं करोड़ों माताओं-बहनों को दी गई गाली है. ये शाही खानदान में पैदा हुए लोग इस बात को नहीं समझ सकते. ये लोग बिहार के लोग और सत्ता को अपनी विरासत समझते है. 

किस कार्यक्रम से जुड़े थे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं को एक नई सौगात दी है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने 105 करोड़ रुपए भी ट्रांसपर किए. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से बिहार के हर गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से राशि मिल पाएगी, जिससे उन्हें उनके काम और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए काफी सहायता मिलेगी.

यह खबर भी पढ़ें: चुनाव से पहले सीएम नीतीश का गेम चेंजर मास्टरस्ट्रोक, 3195 नए पदों को मिली मंजूरी, 48 एजेंडों पर लगी मुहर 

    follow google news