Prashant Kishor Biryani Video: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इसी कड़ी में हर राजनीतिक दल अपना-अपना वोट बैंक साधने की प्रक्रिया में जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इस बार बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर ने भी एंट्री ली है. पीके यानी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 7 जुलाई को यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता ने भी जनसुराज का दामन थामा था. पीके के पार्टी लगातार जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ने का काम कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
इसी कड़ी में प्रशांत किशोर बहादुरगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. लेकिन उनके संबोधन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर अतरंगी कमेंट भी कर रहे हैं. आइए विस्तार से जानते है इस मामले की पूरी कहानी
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल जनसुराज पार्टी द्वारा मंगलवार को किशनगंज के बहादुरगंज में बदलाव सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित भी किया गया. बहादुरगंज विधानसभा में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए खाने-पीने की तमाम व्यवस्थाएं की गई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को खाने की व्यवस्था की बात बताई थी. सभा स्थल पर दाल, चावल, सब्जी और वेज बिरयानी की जोरदार व्यवस्था की भी थी.
वायरल वीडियो की असल कहानी
दरअसल सभा खत्म होते ही लोगों खाने के लिए टूट पड़े. लोगों ने ना इधर देखा ना उधर देखा, उन्होंने देखा तो सिर्फ खाने वाली जगह. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि लोग खाने के लिए कैसे दीवार को लांघ रहे हैं. कई लोग तो खाने के लिए दीवार के इस पार खड़े और दूसरे साइड से लोग खाना ट्रांसफर कर रहे हैं. खाने वाली जगह पर भारी मात्रा में लोगों को देखा जा सकता है और साथ ही वहां की कुर्सियां भी गिरी हुई है.
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के भरोसेमंद IAS दिनेश राय ने लिया VRS, JDU के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव
स्थानीय नेता ने बताई ये बात
वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता ने बताया कि यहां पहुंचे लोगों के लिए खाने पीने की खास व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. रिपोर्टर द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा वाली बात पर उन्होंने की अगर प्रशांत किशोर चाहेंगे तो मैं भी चुनाव में उतर जाउंगा.
यहां देखें मजेदार वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: बिहार बंद में कन्हैया को ट्रक पर क्यों नहीं चढ़ने दिया गया? सामने आई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT