प्रशांत किशोर का बंगाल और बिहार दोनों जगह की वोटर लिस्ट में नाम! चुनावी रणनीतिकार पर उठे सवाल

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर विवादों घिर गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीके का नाम एक साथ बिहार और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में दर्ज है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्रशांत किशोर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Prashant Kishor degree
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

इन्द्र मोहन

28 Oct 2025 (अपडेटेड: 28 Oct 2025, 12:53 PM)

follow google news

Bihar Election Date 2025: बिहार में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि प्रशांत किशोर का नाम एक साथ दो जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज है. इसमें एक पश्चिम बंगाल में और दूसरा बिहार शामिल है. अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इस मामले में खबर लिखे जाने तक प्रशांत किशोर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं चुनाव आयोग के नियम के अनुसार एक वोटर सिर्फ एक ही जगह से इनरोल कर सकता है.

Read more!

क्या है मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, प्रशांत किशोर का पहला नाम पश्चिम बंगाल में 121 कालीघाट रोड के पते पर इनरोल है. ये पता तृणमूल कांग्रेस यानी TMC का पार्टी ऑफिस भी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. आपको बता दें कि प्रशांत किशोर 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के चुनाव रणनीतिकार थे. ऐसे में इस दौरान इस पार्टी दफ्तर में पीके का अक्सर आना-जाना लगा रहता था. माना जा रहा है कि उसी दौरान ये नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा गया होगा. वहीं, उनका दूसरा नाम बिहार के सासाराम जिले में उनके गृह क्षेत्र करगहर सीट पर उनके पिता के पैतृक घर कोनार गांव के पते पर दर्ज है. इस में उनका पोलिंग स्टेशन मध्य विद्यालय कोनार है.

यहां देखें खबर की वीडियो

क्या हैं चुनाव आयोग के नियम?

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, एक वोटर एक ही जगह पर इनरोल हो सकता है. बिहार में हाल ही में SIR यानी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण चला था. इस दौरान दो जगह पर इनराेल होने वाले कई वोटर्स के नाम हटाए गए थे. ऐसे में सवाल उठता है कि खुद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम कैसे छूट गया. बता दें कि बंगाल में उनका नाम जिस पते पर दर्ज है वो टीएमसी का पार्टी दफ्तर है. यहां प्रशांत किशोर 2021 चुनाव के दौरान सक्रिय थे.

प्रशांत किशोर पर उठे सवाल

अब सवाल उठने लगा है कि प्रशांत किशोर जैसे खुद चुनावी स्ट्रेटजिस्ट अगर दो जगह पर मतदाता सूची में इनरोल हैं तो वह भला किसी पर सवाल कैसे उठा सकते हैं. हालांकि, ये भी बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी टीएमसी पार्टी ने इस पते से प्रशांत किशोर का नाम हटाने की बात कही थी. लेकिन नाम नहीं हटा. फिलहाल, प्रशांत किशोर की ओर से इंडियन एक्सप्रेस की इस खबर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में अब सभी को उनके जवाब का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD का बड़ा एक्शन! 2 विधायक और 4 पूर्व विधायक सहित 27 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

    follow google news