बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी 'जन सुराज' में भगदड़ मचती नजर आ रही है. एक तरफ पीके अपनी नई यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के कद्दावर चेहरे एक-एक करके साथ छोड़ रहे हैं. भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने पार्टी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के भी पाला बदलने की अटकलें तेज हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
रितेश पांडे ने छोड़ा साथ, करगहर में मिली थी हार
भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे, जिन्होंने प्रशांत किशोर की अपनी सीट यानी 'करगहर' से चुनाव लड़ा था, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जन सुराज छोड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफे की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनावी हार और पार्टी की भविष्य की रणनीति से वे संतुष्ट नहीं थे. चर्चा यह भी है कि रितेश पांडे जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
आरसीपी सिंह की नीतीश कुमार से नजदीकी के क्या हैं मायने?
प्रशांत किशोर के लिए दूसरी बड़ी मुश्किल आरसीपी सिंह को लेकर खड़ी हुई है. आरसीपी सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'हम और नीतीश बाबू अलग कहां हैं, हम तो एक ही हैं.' इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा आम है कि अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) कोटे से आरसीपी सिंह की वापसी हो सकती है. बता दें कि आरसीपी सिंह की बेटी ने जन सुराज के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था.
क्या मनीष कश्यप भी छोड़ेंगे जन सुराज?
रितेश पांडे के इस्तीफे के बाद अब सबकी नजरें मनीष कश्यप पर टिकी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनीष कश्यप भी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं. चुनाव में जन सुराज के 236 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने के बाद नेताओं के बीच अविश्वास की स्थिति पैदा हो गई है.
प्रशांत किशोर के लिए आगे की राह कठिन?
प्रशांत किशोर ने अगले 5 साल तक बिहार में यात्रा जारी रखने का संकल्प लिया है, लेकिन जिस तरह से उनके करीबी नेता और चुनावी चेहरे साथ छोड़ रहे हैं, उससे 'जन सुराज' के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्या बिहार की जनता के साथ-साथ अब नेताओं का भी पीके से भरोसा उठ रहा है? यह आने वाला वक्त बताएगा.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: करगहर से चुनाव हारने के बाद रितेश पांडेय राजनीति से लेने जा रहें संन्यास? जन सुराज से क्यों किया तौबा
ADVERTISEMENT

