राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के तीसरे दिन हुआ हंगामा, नाराज लोगों ने बीजेपी जिंदाबाद के लगाए नारे

Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के तीसरे दिन वजीरगंज में हंगामा हो गया. मंदिर नहीं पहुंचने से नाराज लोगों ने ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

Rahul Gandhi skips Hanuman temple in Wazirganj, locals raise BJP Zindabad slogans during Vote Adhikar Yatra
वोट अधिकार यात्रा के तीसरे दिन हुआ हंगामा

NewsTak

• 12:26 PM • 19 Aug 2025

follow google news

राहुल गांधी 17 अगस्त में बिहार में वोट अधिकार यात्रा कर रहें है. यात्रा के तीसरे दिन अचानक हंगामा हो गया. पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी वजीरगंज के पुनावा हनुमान मंदिर में दर्शन कर आज की यात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं. राहुल और तेजस्वी का काफिला मंदिर पर नहीं रुका और सीधे आगे निकल गया. फिर वहां जो लोग उनके समर्थन में जुटे थे, वे बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.

Read more!

राहुल गांधी से नाराज हुए लोग

दरअसल लोग राहुल गांधी के स्वागत के लिए काफी उत्साहित थे. लोगों ने उनके स्वागत के लिए थाल भी तैयार कर रखी थी, लेकिन राहुल गांधी मंदिर पहुंचे ही नहीं. जब राहुल गांधी और तेजस्वी का काफिला मंदिर पर नहीं रुका तो वहां मौजूद युवा बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.

केवल वोट मांगने आते हैं नेता

राहुल गांधी के हनुमान मंदिर नहीं पहुंचने से वहां के लोगों और खासकर युवाओं में काफी रोष देखा गया. हमारे सहयोगी आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेता केवल यहां वोट मांगने आते हैं. यहां के लोगों और उनके भावना से उन्हें कोई मतलब नहीं है. हमारे लिए यह प्राचीन मंदिर बहुत ज्यादा महत्व रखता है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोट अधिकार यात्रा कर रहे है. 17 अगस्त को सासाराम से इस  यात्रा का आगाज हुआ जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पप्पू यादव, मुकेश सहनी समेत तमाम विपक्ष के नेता मौजूदा रहे. यात्रा के दौरान राहुल गांधी उन लोगों से मुलाकात भी कर रहे है जिनका SIR की प्रक्रिया में अमान्य करार दे दिया गया है.

आज की यात्रा का प्रस्तावित शेड्यूल

  • गयाजी के वजीरगंज से शुरू होगी यात्रा
  • राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वजीरगंज के पुराने हनुमान मंदिर से आज की यात्रा की शुरुआत करेंगे
  • नवादा के भगत सिंह चौक पहुंच कर आज यात्रा का पहला ब्रेक होगा
  • शाम 4 बजे सैदपुर–वारसलीगंज रोड, नालंदा जिले से फिर शुरू होगी यात्रा
  • आज शाम शेखपुरा जिले के बरबीघा पहुंचेगी यात्रा
  • बरबीघा के श्रीकृष्ण सिंह चौक पहुंचकर आज की यात्रा खत्म होगी

वोट चोरी का लगाया आरोप

यात्रा के दौरान बीते दिन यानी 18 अगस्त को राहुल गांधी ने औरंगाबाद में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें लोगों ने बताया कि चुनाव आयोग ने उनके नाम काट दिए है, इसपर राहुल गांधी ने फिर से वोट चोरी का मुद्दा उठाया. वहीं शाम में गया जी में सभा के दौरान उन्होंने चेतावनी दी की जब केंद्र और बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी तो वोट चोरी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने कर दिया नई पार्टी का ऐलान, जनशक्ति जनता दल रखा नाम

    follow google news