बिहार में 6 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी. ऐसे में राज्य के हर दल और गठबंधन दोनों ही चुनावी मैदान में है और जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है. लेकिन इसी बीच राजद की ओर से बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय जनता दल ने गौरा बौराम सीट से अपने ही उम्मीदवार अफजल अली खान को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है. पहले इस सीट पर महागठबंधन के ओर से दो उम्मीदवार थे, लेकिन इस फैसले के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार विकासशील इंसान पार्टी(VIP) चीफ मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ही होंगे.
ADVERTISEMENT
गौरा बौराम सीट पर थे दो उम्मीदवार
दरअसल अंतिम समय तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का कोई फाइनल फॉर्मूला नहीं निकलने की वजह से राज्य के कई ऐसे सीटों पर महगठबंधन के 2-2 उम्मीदवार लड़ रहे थे. लेकिन जब बात बनी तो गौरा बौराम की सीट मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में चली गई और संतोष सहनी ने नामांकन कर दिया. इधर राजद ने पहले ही अफजल अली खान को सिंबल दे दिया था और उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया था.
अली अफजल खान ने नहीं लिया नामांकन वापस
गौरा बौराम सीट वीआईपी पार्टी के पाले में जाने के बाद राजद ने अफजल अली खान को नामांकन वापस लेने के लिए कहा. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी हाई-कमान की ओर से अफजल खान को फोन गया लेकिन वह मानें और वे गौरा बौराम से चुनाव लड़ने की जिद्द पर अड़े रहें. पार्टी ने काफी मान-मनौव्वल किया लेकिन अफजल खान नहीं माने और चुनाव लड़ने की बात कहते रहें. अब इस सीट से संतोष सहनी महागठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवार है.
राजद ने की बड़ी कार्रवाई
अब राजद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफजल अली खान को पार्टी से निकालने का फैसला लिया है. पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक उनपर पार्टी के नियमों के विरुद्ध जाने के तहत यह कार्रवाई की है.
राजद ने पहले भी निकाले कई नेता
इससे पहले 29 अक्टूबर को पार्टी ने 10 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमें की एक सिटिंग विधायक, 2 पूर्व विधायक, एक महिला नेता भी शामिल थी. वहीं 27 अक्टूबर को भी पार्टी ने दो मौजूदा विधायक, 4 विधायक पूर्व विधायक समेत 27 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: आधी रात में इतनी आसानी से अरेस्ट कर लिए गए अनंत सिंह? आखिर क्या है इस गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी
ADVERTISEMENT

