बिहार चुनाव से पहले राजद का बड़ा एक्शन, एक सिटिंग MLA, 2 पूर्व विधायक सहित 10 नेताओं को पार्टी से किया बाहर
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले राजद ने बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने एक सिटिंग विधायक, 2 पूर्व विधायक और 10 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इससे पहले राजद ने 27 नेताओं को बाहर किया था. जानें पूरी लिस्ट और वजह.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के ओर जहां सरगर्मियां तेज है, तो वहीं दूसरी ओर बागी नेताओं पर एक्शन भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में राजद ने फिर एक 10 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस लिस्ट में एक सिटिंग विधायक, 2 पूर्व विधायक, एक महिला नेता भी शामिल है. पार्टी ने सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इससे पहले सोमवार को पार्टी ने 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था जिसमें ऋतु जायसवाल भी शामिल थी.
इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
राजद ने आज इन नेताओं को बाहर किया है उनमें डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, नालंदा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, बिहार शरीफ के मो सैय्यद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, कांटी के पूर्व विधायक मो गुलाम जिलानी वारसी, गोपालगंज के पूर्व विधायक मो रियाजुल हक राजू, पूर्णिया के प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, सिंहेश्वर के क्रियाशील सदस्य विरेन्द्र कुमार शर्मा, मधेपुरा के क्रियाशील सदस्य ई प्रणव प्रकाश, भोजपुर से राजद नेता राजीव रंजन उर्फ पिंकू और महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य भोजपुर की जिप्सा आनंद शामिल हैं.
क्यों की गई कार्रवाई?
राजद ने इन नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने के लिए पत्र भी जारी किया है. इस पत्र के मुताबिक ये नेता राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों के विरूद्ध निर्दलीय तौर पर मैदान में थे या फिर उनका आचरण पार्टी के अनुरूप नहीं था. इसी वजह से पार्टी के इन नेतओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें लिस्ट

अब तक 37 नेताओं को किया बाहर
राजद ने इससे पहले सोमवार को 27 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. उस लिस्ट में दो मौजूदा विधायक और चार पूर्व विधायकों के नाम भी शामिल थे. इस लिस्ट में कई नेता ऐसे भी हैं, जो राजद छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो गए थे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
बिहार चुनाव का शेड्यूल
बिहार में इस बार दो फेज में चुनाव होने वाले हैं. पहले फेज में 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 11 नवंबर को बाकी बचे 122 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 14 नवंबर को इस चुनाव का परिणाम भी आएगा.
यह खबर भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर से राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- 'वोट के लिए मोदी जी स्टेज पर आकर नाचेंगे भी', देखें वीडियो










