ससुराल वालों ने पत्नी की कराई कहीं और शादी तो पति बन गया शोले का वीरू, हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच सामने आई इनसाइड स्टोरी

बिहार के रोहतास में प्रेम-प्रसंग का हाई वोल्टेज ड्रामा, युवक 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा. जानें क्यों पत्नी की जबरन दूसरी शादी के बाद पति ने रचा शोले का वीरू जैसा तमाशा.

Bihar man climbs tower after wife’s second marriage
शोले के वीरू स्टाइल में हंगामा, जुटी भारी भीड़

NewsTak

• 04:32 PM • 01 Sep 2025

follow google news

बिहार के रोहतास जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर में प्रेम-प्रसंग में एक युवक 180 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर पूरे गांव वालों के सामने जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या करने के लिए शोर मचाने लगा. युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखकर गांव वालों की भीड़ वहां जमा हो गई और लगभग 4-5 घंटे तक प्यार मोहब्बत का ड्रामा चला. हालांकि अंत में पुलिस के अथक प्रयास करने और समझाने के बाद युवक नीचे उतरा. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग और प्रेमिका से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक सुजानपुर निवासी प्रीतम कुमार गाजियाबाद के जसोना में एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है. इसी दौरान प्रीतम को तेतराढ गांव के रहने वाली एक युवती से प्यार हो जाता है. प्यार बढ़ने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 2023 में दोनों ने शादी रचा ली. शादी करने के बाद प्रीतम अपने प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को लेकर गाजियाबाद चला गया.

लेकिन लगभग एक साल पहले युवती के परिजनों ने अपनी बेटी को घर बुला लिया और उसे वापस नहीं जाने दिया. साथ ही युवती के परिजनों में 1 मई 2025 को उसकी शादी जबरन किसी अन्य व्यक्ति से करा दी. जैसे ही यह बात प्रीतम को पता चली वो मायूस रहने लगा.

टावर पर चढ़ सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर प्रीतम मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़ने के बाद युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इसका स्टेटस अपलोड किया, जिसके बाद लोगों को पता चला कि प्रीतम ऐसा कुछ कर रहा है. फिर वहां मौजूद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: पवन सिंह ने छेड़छाड़ विवाद के बाद हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी, अंजलि ने कहा- मुझसे बड़े हैं...

काफी समझाने पर टावर से उतरा प्रीतम

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को गंभीरता को समझी. फिर इंद्रपुरी के थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी के द्वारा लगभग उसे 4 घंटे तक समझाया-बुझाया गया. साथ ही युवक के परिजन, उसकी मां और उसे बचपन में पढ़ाने वाले टीचर को बुलाया गया. फिर काफी मशक्कत और समझाइए जाने के बाद वह नीचे उतरा. थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी होगा समुचित कार्रवाई की जाएगी.

प्रीतम ने बताई पूरी कहानी

प्रीतम ने बताया कि उसकी पत्नी दूसरी शादी के बाद वापस उसके पास भाग कर आ गई और साथ में रहने के लिए दवाब बनाने लगी. लेकिन अब प्रीतम उसके साथ नहीं रहना चाहता है. साथ ही प्रीतम ने पत्नी के घर वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लड़की के घर वालों को हमेशा रुपए-पैसे देते रहता था. लेकिन जब युवती ने दूसरी जगह शादी कर ली तो उसने पैसा देना बंद कर दिया तो उसपर दवाब बनाए जाने लगा.

प्रीतम ने कहा कि इस सब के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया क्योंकि पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी. प्रीतम ने दावा किया है कि उसने पिछले दिनों थाने में इस मामले में आवेदन भी दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी सब से छुटकारा पाने के लिए वह आज अपने गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश की.

यहां देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो


यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले SIR की पारदर्शिता पर बंटी जनता की राय, वोट वाइब सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे

    follow google news