पवन सिंह ने छेड़छाड़ विवाद के बाद हरियाणवी एक्ट्रेस से मांगी माफी, अंजलि ने कहा- मुझसे बड़े हैं...
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने पवन सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पवन ने माफी मांगी और अंजलि ने उन्हें माफ कर दिया. इस विवाद के बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए उपेक्षा और आत्मदाह की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT

हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पावर स्टार पवन सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद कहा था कि पवन सिंह ने उसे जिस तरीके से पब्लिक में छुआ है उन्हें अच्छा नहीं लग.
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था, लेकिन पवन ने एक्ट्रेस से तुरंत माफी मांग ली. पवन ने दुख जताते हुए कहा कि उनके इस बर्ताव से एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं.
इस पर अब अंजलि ने भी रिएक्ट किया. दरअसल पवन सिंह के माफीनामे को कुबूल करते हुए अंजलि ने इस विवाद को खत्म कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा पर पवन सिंह के माफीनामे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- पवन सिंह जी ने माफी मांग ली है. वो बड़े और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती. जय श्री राम!
यह भी पढ़ें...
पवन ने मांगी थी माफी
बता दें कि एक्ट्रेस के वीडियो के वायरल होने के बाद ही पवन सिंह ने माफी मांगते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा था- अंजलि, आपका लाइव मैं बिजी शेड्यूल के कारण देख नहीं पाया, लेकिन आपने जो भी कहा उसका मुझे पता चला. मुझे बुरा लगा क्योंकि आपको लेकर मेरी भावना बिल्कुल भी गलत नहीं थी. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.

क्या था पूरा मामला
दरअसल पवन सिंह और अंजलि लखनऊ में अपने गाने का प्रमोशनल इवेंट करने पहुंचे थे. उस इवेंट में जब अंजलि राघव और पवन सिंह स्टेज पर थे. तब पवन सिंह को उनकी कमर को छूते हुए देखा गया, वीडियो में भी अंजलि साफ तौर से असहज होती दिखी थीं. ये वीडियो वायरल हुआ और दर्शकों से आलोचनाओं की बौछार शुरू हो गई.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अश्लील कमेंट की बाढ़ लगा दी जिसके बाद उन्होंनें एक वीडियो बनाते हुए बताया कि वो भीड़ की वजह से तुरंत विरोध नहीं कर सकीं. अंजलि कहती हैं,''मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी. मेरे साथ जो हुआ, वो गलत है. अगर ये घटना मेरे शहर हरियाणा में होती, तो जनता खुद जवाब देती.''
पत्नी ने दी थी आत्महत्या की चेतावनी
इस पूरे मामले के बीच पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह का भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट आया जिसमें उन्होंने उनके अनदेखी किए जाने की शिकायत की.
उन्होंने उस पोस्ट में 'आत्मदाह' करने जैसी गंभीर चेतावनी देते हुए लिखा, ''दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया. दुनिया का कौन-सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है.
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता जी के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है. जब मैं आपके लायक नहीं थी तो आपने जिस तरह से मुझसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी, वैसे ही इस बार भी छोड़ देते. मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किया है, कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा है. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेगा.''
ये भी पढ़ें: Priya Marathe Passed Away: पवित्र रिश्ता' फेम प्रिया मराठे नहीं रहीं, 38 की उम्र में कैंसर से हारी