कौन हैं बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष संजय सरावगी? जानें उनका राजनीतिक सफर

Sanjay Saraogi Profile: बिहार बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. ABVP से राजनीति शुरू करने वाले संजय सरावगी का मिथिलांचल में मजबूत जनाधार रहा है। जानिए उनका पूरा राजनीतिक सफर.

Sanjay Sarawgi political journey
संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

सौरव कुमार

follow google news

Sanjay Saraogi Profile: बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. इसके बाद से ही चर्चाएं तेज थी कि अब बिहार को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. इसी बीच आज यानी 15 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी ने संजय सरावगी को नया बिहार बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. संजय सरावगी बिहार की राजनीति के पुराने लोग है और वे फरवरी 2005 से लगातार विधायक बने हुए है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर कौन हैं बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी और साथ ही जानिए उनका राजनीतिक सफर.

Read more!

कौन हैं संजय सरावगी?

56 साल के संजय सरावगी का जन्म साल 1969 में हुआ था और वे वैश्य समुदाय से आते हैं. उन्होंने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की है. संजय को स्टूडेंट लाइफ के वक्त से ही पॉलिटिक्स में काफी रुचि थी और उन्होंने तब से ही राजनीति में कदम रख दिया था. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) से राजनीति की शुरुआत की थी. संजय सरावगी वार्ड पार्षद भी रह चुके है और उनका मिथिलांचल का हार्ट कहे जाने वाले दरभंगा में अच्छी पकड़ है. साथ ही साफ छवि होने के कारण उन्हें जनता का भरपूर समर्थन भी मिला हुआ है.

संजय सरावगी का राजनीतिक सफर

संजय सरावगी ने 1995 में भाजपा जॉइन की थी और तब से ही पार्टी के लिए काम में जुटे रहे है. साल 2005 में उन्हें पहली बार भाजपा ने दरभंगा सदर सीट से टिकट दिया, जिसमें वे जीत गए. फिर नवंबर में दोबारा हुए चुनाव में उन्होंने फिर से चुनाव जीत लिया. और यहीं सिलसिला 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी जारी रहा.

संजय सरावगी को 2024 में हुए कैबिनेट विस्तार में नीतीश सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन इस बार उन्हें कोई भी मंत्री पद नहीं मिला, जिसके बाद यह चर्चाएं तेज हो गई थी कि इस बार पार्टी उन्हें कोई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.

संजय सरावगी भाजपा के पुराने और भरोसेमंद चेहरों में से एक है और कहीं ना कहीं यह भी एक मुख्य वजह है कि उन्हें बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस सबके अलावा संजय सरावगी बिहार प्रदेश भाजपा गोवंश प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर रहें. वहीं उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई जिलों में संगठन चुनाव प्रभारी एवं सदस्यता प्रभारी भी रहें है.

जिम्मेदारी मिलते ही कही ये बात

संजय सरावगी ने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा है कि, पार्टी के प्रति बहुत आभार है. हम पार्टी को अपनी मां के समान मानते हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने और सरकार के साथ समन्वय बिठाने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया है, हम उसपर अक्षरशः खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

संजय सरावगी ने साफ कहा कि, हमारे बूथ के कार्यकर्ता से लेकर ऊपर तक क्या काम कौन करता है, पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पर निगाह है और पार्टी तय करती है की किसको क्या काम देना है. कल पूरे बिहार के लिए गौरव का दिन था कि हमारे नेता नितिन नवीन जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने. देश में यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक छोटा-सा कार्यकर्ता भी देश के सशस्त्र स्तर पर पहुंच सकता है. पार्टी ने जो दायित्व मुझे सौंपी है हम लोग ईमानदारी पूर्वक पार्टी को और मजबूत कैसे किया जाए और सरकार से कैसे समन्वय बनाकर कैसे पार्टी आगे बढ़े इसके लिए प्रेरित होकर काम करेंगे.

यहां देखें संजय सरावगी का बयान

यह खबर भी पढ़ें: 

5 बार विधायक, 5 केस...BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का सामने आया चुनावी एफिडेविट, देखें पूरी डिटेल

लो प्रोफाइल, जातिगत रणनीति...नितिन नवीन को बीजेपी ने क्यों बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? 5 पॉइंट्स में समझिए पूरी बात

    follow google news