तेज प्रताप ने बता दिया किसने किया था अनुष्का संग फोटो वायरल, बोले- 'इसने ही हमको बदनाम किया है'

Tej Pratap Latest News: तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को ‘जयचंद’ बताते हुए उन पर उनकी फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है.

Tej Pratap Yadav accuses Akash Yadav of leaking photos, calls him Jaichand
तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

NewsTak

• 08:56 PM • 19 Aug 2025

follow google news

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. तेज प्रताप ने अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को घेरते हुए जयचंद बता दिया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि अनुष्का संग उनकी किसी और ने नहीं बल्कि आकाश यादव ने वायरल की है. साथ ही उन्होंने आकाश सहित कई जयचंदों पर आरोप लगाया है कि वे उनकी राजनीति खत्म करने की साजिश रच रहे है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला.

Read more!

तेज प्रताप ने कही ये बात

तेज प्रताप ने सोमवार की देर रात एक पोस्ट किया जिसमें एक वीडियो भी था. पोस्ट के कैप्शन में तेज प्रताप ने साफ लिखा था कि जयचंद उनकी राजनीति को नुकसान पहुंचाना चाहते है लेकिन कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. तेज प्रताप ने लिखा, 

"आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है. लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है. तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा. हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे. अब जिसको फड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करें.

आकाश ने फोटो वायरल की थी- तेज प्रताप

तेज प्रताप ने अनुष्का संग वायरल हुए फोटो पर कहा कि, आकाश यादव भी जयचंद है, ये लोग सब जयचंद है. ये सब लोग मिल कर के हमको बदनाम करने का काम किया है. तेज प्रताप ने साफ कहा कि मैं उसका नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन फोटो उसी ने वायरल किया है. तेज प्रताप ने जयचंदों को चुनौती देते यह भी कहा कि ज्यादा दिन आप कूद नहीं पाइएगा.

यहां देखें तेज प्रताप का ट्विट

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल इस विवाद की शुरूआत 24 मई को हुई थी जब तेज प्रताप के फेसबुक से उनके और अनुष्का के 12 साल के रिलेशनशिप का खुलासा हुआ था. हालांकि इस पोस्ट को कुछ समय के बाद ही डिलीट कर दिया गया था. लेकिन इस पोस्ट के बाद तेज प्रताप और अनुष्का के कई फोटो और वीडियो वायरल होने लगे थे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

लालू यादव ने किया था घर और पार्टी से दूर

24 मई को सोशल मीडिया पर अनुष्का और तेज प्रताप के कई फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया. बढ़ते विवाद को देख लालू प्रसाद यादव ने अगले ही दिन यानी 25 मई को तेज प्रताप को घर और पार्टी से 6 साल के दूर कर दिया और उनसे सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए थे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: 'अभी भी समय है...सावधान हो जाओ'...तेज प्रताप ने तेजस्वी को क्यों किया अलर्ट? जानिए पूरा मामला

    follow google news