Tej Pratap Jaichand News: तेज प्रताप यादव बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए है. तेज अक्सर तेजस्वी और अपने परिवार के लोगों को जयचंद से सावधान रहने की बात कहते नजर आते है. इसी बीच बुधवार यानी आज उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 'पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है'. इस पोस्ट के आने के बाद ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.
ADVERTISEMENT
तेज प्रताप ने अब क्या किया पोस्ट?
तेज प्रताप ने बुधवार को एक पोस्ट करके जयचंद को फिर से निशाना साधा. साथ ही तेज प्रताप ने मीडिया को भी अलर्ट मोड पर रहने की बात की. तेज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है. तेज प्रताप ने आगे लिखा कि चुनाव से पहले जयचंद पूरे परिवार के साथ भागने की तैयारी में है.
साथ ही तेज प्रताप ने मीडिया को अलर्ट करते हुए लिखा कि, आप लोग अलर्ट रहिए, ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है.
यहां देखें तेज प्रताप का पोस्ट
अनुष्का यादव के भाई को भी बताया था जयचंद
तेज प्रताप ने 18 अगस्त की देर रात को X पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने साफ तौर पर बताया था कि अनु्ष्का संग जो उनकी फोटो वायरल हुई थी, वो किसी और ने नहीं बल्कि आकाश यादव ने ही की थी. साथ ही यह भी लिखा थी कि आकाश और कुछ जयचंद मिलकर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रच रहे है. आगे उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए अपने अंदाज में कहा कि, 'अब जिसको फड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करें.'(यहां पढ़ें पूरी खबर)
तेजस्वी को भी जयचंदों से किया सावधान
तेज प्रताप ने 18 अगस्त को ही एक पोस्ट के माध्यम से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी अलर्ट किया था. उस पोस्ट में पहले तो उन्होंने राहुल गांधी-तेजस्वी समेत महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसा था. आगे इसे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है. अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा.'(यहां पढ़ें पूरी खबर)
ADVERTISEMENT