बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने कर दिया बड़ा खेल, VVIP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Bihar elections 2025: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने VVIP पार्टी से गठबंधन कर चौंकाया, नई पार्टी की अटकलों के बीच किया बड़ा सियासी दांव.

तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले VVIP के साथ गठबंधन किया
तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव से पहले VVIP के साथ गठबंधन किया

NewsTak

05 Aug 2025 (अपडेटेड: 05 Aug 2025, 05:16 PM)

follow google news

Bihar elections 2025: बिहार की राजनीति में लालू फैमिली का शुरू से ही बड़ा रोल रहा है. चाहे राजद सत्ता में रहें या विपक्ष, सियासी गलियारों में हलचल मचाते ही रही है. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे ने एक बड़ा दांव खेल लिया है.

Read more!

तेज प्रताप यादव ने आज यानी मंगलवार 5 अगस्त को VVIP के साथ गठबंधन का ऐलान कर सभी को चौंक दिया है. तेज प्रताप यादव को लेकर बहुत दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि वे नई पार्टी बनाएंगे लेकिन इसी बीच उन्होंने विकाश वंचित इंसान पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है.

तेज प्रताप यादव ने कही ये बात

विकाश वंचित इंसान पार्टी के साथ गठबंधन करने पर तेज प्रताप ने कहा कि आज कई पार्टियां हमारे साथ जुड़ रही है. काफी चुनौती है हमारे लिए. इस वक्त हम किसी के ऊपर टिप्पणी नहीं करना चाहते. एक जनप्रतिनिधि को धरातल से जुड़कर जनता के सुख दुख में साथ खड़े होकर दायित्व निभाना चाहिए, वैसे ही हम आगे बढ़ रहे हैं.

मुकेश सहनी की पार्टी बहरूपिया

तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में मुकेश सहनी की पार्टी को लेकर बताया कि VIP एक बहरूपिया पार्टी है. मैं सभी लोगों को और समाज को एक साथ रखूंगा. मैंने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और वहीं से चुनाव लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें: जनता की समस्या सुन बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने किसे कह दिया कोढ़ी? वीडियो हो रहा वायरल

"मैंने महुआ को बदला है"

तेज प्रताप ने कहा कि मैंने महुआ कि स्थिति बदली है. पहले क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति आप खुद देख सकते है. हमने कहा था कि हम अकेले लड़ेंगे लेकिन लोगों ने हमारा समर्थन दिया और आज हमने VVIP के साथ गठबंधन कर लिया.

राजद, कांग्रेस को भी दिया गठबंधन का न्यौता

तेज प्रताप यादव ने राजद, कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी इस गठबंधन से जुड़ने का आमंत्रण दिया है. उन्होंने अपने बेबाकी वाले अंदाज में कहा कि राजद को अगर इस गठबंधन के साथ आना है तो वो आ सकते है. तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें हम शुरू से आशीर्वाद दे रहे है कि वे आगे बढ़े.

राजद प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के बयान "तेज प्रताप का कोई अस्तित्व नहीं है" पर भी उन्होंने जवाब दिया है. तेज प्रताप ने कहा कि वो अपने अस्तित्व की चिंता करें. मंगनी लाल मंडल जी को इस उम्र में कमंडल ले कर बनारस चले जाना चाहिए.

यहां देखें तेज प्रताप ने क्या कुछ कहा

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले शिक्षकों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, लागू होगी डोमिसाइल नीति

    follow google news