Tejashwi Yadav on Samrat Choudhary: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही इस बार माहौल ज्यादा ही गरमाई गई है. चुनाव से पहले SIR(Special Intensive Revision) के साथ कई मुद्दों पर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमला बोल रहा है. पक्ष और विपक्ष की इस आरोप-प्रत्यारोप में मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र भी सही से नहीं चल पाया. लेकिन हाल के दिनों में तेजस्वी के एक बयान ने फिर से सियासी गलियारों में लगी आग को हवा दे दी है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इस बार तेजस्वी ने किसी काम को लेकर नहीं बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की उम्र और डिग्री पर सवाल उठाया है. तेजस्वी ने सम्राट चौधरी के दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए तंज कसा है. आइए विस्तार से जानते है पूरे मामला को.
उम्र घटाने और बढ़ाने का आरोप
तेजस्वी यादव का सम्राट चौधरी पर दिए बयान ने फिर एक बार बिहार की राजनीति गरमा दी है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, दो डिप्टी सीएम है दोनों मौन हो चुके है. एक डिप्टी सीएम(सम्राट चौधरी) तो इतना फर्जी है अपने बर्थ सर्टिफिकेट के साथ गजब का झोल किया है. 2005 में यह 26 वर्ष के थे और 2010 में 28 के हो गए. यानी की 5 साल में इनका केवल 2 साल ही उम्र बढ़ा है.
हम लोग इंसान है तो हमारा 5 साल में उम्र 5 साल बढ़ता है लेकिन फर्जीवाड़ा करके इनका 2 साल ही बढ़ा. और सबसे इंटरेस्टिंग बात है कि 2020 में 51 साल के हो गए मतलब 10 साल में 23 साल उम्र अचानक से बढ़ गया. गजब का डिप्टी सीएम है भाई, हम आज तक ऐसा इंसान नहीं देखें जो उम्र बढ़ाता भी हो और घटाता भी हो.
फर्जी डिग्री का भी लगाया आरोप
आगे तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी की पढ़ाई पर भी तंज कसा. तेजस्वी ने कहा 2005 में सम्राट चौधरी का जो एफिडेविट था उसमें वो सातवीं फेल थे. फिर अचानक से पीएचडी भी हो गया. बिना मैट्रिक किए हुए सम्राट चौधरी जी ने पीएचडी कर लिया और यह डिग्री उन्होंने कामराज यूनिवर्सिटी से लिया.
अब इतना बड़ा फ्रॉड जो है व्यक्ति अपने उम्र के साथ अपने डिग्रीयों के साथ कर सकता है और वो ही लोग आज सरकार में बैठ कर हम लोगों को गाली देने का काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बोला तीखा हमला
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री "अचेत अवस्था" में हैं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर ऐसा बयान सामने आया है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और दूसरा अपराध में. पीएम मोदी पर भी करारा तंज कसते हुए तेजस्वी यादव बोले, एक ओर देश अंदर से जल रहा है और पीएम विदेश यात्रा करने में व्यस्त है.
CAG रिपोर्ट को लेकर किया हमला
Special Intensive Revision(SIR) पर अपना तीखा तेवर दिखाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस प्रक्रिया में भी धांधली हुई है. साथ ही तेजस्वी यादव ने CAG रिपोर्ट में बिहार में हुए 71 हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर भी जमकर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने कहा यह सरकार किसी की जागीर नहीं है, यह जनता की कमाई से चलता है. फंड कहां गया, किसकी जेब में गया, इसकी सच्चाई कौन बताएगा. तेजस्वी के इस बयान ने राजनीति और गरमा दी है.
यहां देखिए इस खबर का वीडियो
कॉपी: मोक्षा त्यागी, इंटर्न (बिहार तक)
ADVERTISEMENT