बाहुबली नेता अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी यादव ने की घुड़सवारी, ये वीडियो क्यों है इतनी चर्चा में? जानें

Bihar Elections 2025: मोकामा पहुंचे तेजस्वी यादव ने की घुड़सवारी. अनंत सिंह के गढ़ में हुआ यह पावर शो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानें इसके राजनीतिक मायने.

अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घुड़सवारी करते तेजस्वी यादव
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घुड़सवारी करते तेजस्वी यादव

अनिकेत कुमार

• 08:28 PM • 17 Sep 2025

follow google news

बिहार में चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर है. हर एक पॉलिटिकल पार्टी अपना वोट बैंक मजबूत करने की जुगत में जुटी हुई है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' कर रहे हैं, जिसमें आज वे अनंत सिंह के गढ़ मोकामा पहुंचे. मोकामा पहुंचते ही तेजस्वी यादव गाड़ी से उतर गए और घोड़े पर सवारी कर यात्रा को आगे बढ़ाया. फिलहाल इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे राजनीतिक तौर अनंत सिंह को तेजस्वी यादव का खुला चैलेंज मान रहे है. आइए समझते है पूरी कहानी.

Read more!

मोकामा में तेजस्वी ने की घुड़सवारी 

पटना जिले का मोकामा विधानसभा सीट बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. अनंत सिंह का इस सीट पर अपना वर्चस्व है और यह बिहार के हॉट सीटों में से एक है. जैसे ही तेजस्वी यादव की यात्रा मोकामा के मेकरा गांव के पास पहुंची तो उनके समर्थकों में भारी जोश दिखा. इस जोश को देख तेजस्वी यादव अपने गाड़ी से उतरे और वहां एक समर्थक के घोड़े पर चढ़कर सवारी करने लगे. हालांकि उन्होंने कुछ दूर तक ही घोड़े की सवारी की. 

घुड़सवारी के क्या है मायने?

दरअसल बाहुबली नेता अनंत सिंह को घुड़सवारी बहुत ही पसंद. कुछ दिन पहले एक वीडियो भी आया था जब वे अपने बेटे को घुड़सवारी सिखा रहे थे. ऐसे में चुनावी साल में तेजस्वी यादव का बाहुबली के गढ़ में घुड़सवारी करना अनंत सिंह को खुला चैलेंज माना जा रहा है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस सीट पर पूरी एक्टिव हो गए है और जनता के बीच अपना छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे है.

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का क्या है फार्मूला, तेजस्वी यादव ने बता दिया, CM फेस पर खुलकर बोले

महागठबंधन से इस सीट पर किसकी दावेदारी?

महागठबंधन में अभी फिलहाल सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. लेकिन जानकारों की मानें तो इस सीट से कई उम्मीदवार है. आरजेडी से कार्तिक सिंह और अनीता देवी का नाम चर्चा में है तो वहीं अगर यह सीट पशुपति पारस की पार्टी को गया तो यहां से सूरजभान सिंह के करीबी चुनाव लड़ सकते हैं.

एनडीए से लड़ेंगे अनंत सिंह?

वहीं एनडीए की ओर से मोकामा सीट की दावेदारी पर बात करें तो बाहुबली नेता अनंत सिंह का नाम सामने आ रहा है. 16 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अनंत सिंह को मोकामा का रक्षक बताया. वहीं 6 अगस्त को जेल से निकलने के बाद ही खुद अनंत सिंह ने कहा था वे मोकामा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां देखें तेजस्वी यादव के घुड़सवारी का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: जदयू से 3 बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने सैकड़ों के साथ छोड़ी पार्टी, प्रशांत किशोर के जन सुराज में हुई शामिल

    follow google news