Pahalgam attack: कौन है बिहार का जिसने पाकिस्तान की कर दी तारीफ, सोशल मीडिया पर किए 10 भड़काऊ पोस्ट

Md. Naushad Viral Post: पहलगाम हमले के बाद बिहार के मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की खुलेआम तारीफ करते हुए 10 भड़काऊ पोस्ट किए.

नौशाद ने सोशल मीडिया पर किए थे 10 पोस्ट

नौशाद ने सोशल मीडिया पर किए थे 10 पोस्ट

सौरव कुमार

26 Apr 2025 (अपडेटेड: 27 Apr 2025, 09:04 AM)

follow google news

Md. Naushad Viral Post: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. हमला पहलगाम के सबसे खूबसूरत घाटी बैसरन घाटी में हुआ जहां आतंकवादियों ने लोगों से धर्म पूछकर गोली मारी थी. इस हमले में बिहार के एक आईबी अफसर की भी जान चली गई. वहीं बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले मोहम्मद नौशाद ने कुछ ऐसे पोस्ट किए जिससे की लोगों की भावना को और आहत पहुंची. हमले होने के बाद नौशाद ने सोशल मीडिया पर 10 पोस्ट किया. इन सारे पोस्ट में उसने पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के आकाओं को जमकर सराहा और उन्हें खूब धन्यवाद दिया.

Read more!

सोशल मीडिया पर की हमले की तारीफ

मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पाकिस्तान और आतंकी संगठन की तारीफ करते हुए पोस्ट किया था. ये सारे पोस्ट जहां पाकिस्तान और आतंकियों की तारीफ कर रहे थे वहीं हिंदुस्तान के लोगों के लिए भड़काऊ थे. साथ ही नौशाद ने एक्स के बायों में खुद को कासिम, इस्लामिक वकील और बोल्ड स्पीकर लिख रखा है. कासिम का मतलब होता है- बांटने वाला. 

हमले के बाद किए 10 पोस्ट

जांच में सामने आया है कि नौशाद ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर करीब 10 भड़काऊ पोस्ट किए. इनमें उसने भारत सरकार पर सवाल उठाए, हिंदू संगठनों पर तंज कसा और यहां तक कि पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का खुलकर समर्थन किया. 23 अप्रैल को की गई तीन पोस्टों में उसने सीधे-सीधे पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया था, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया.

नौशाद के पोस्ट में क्या लिखा था?

नौशाद ने अपने पोस्ट में लिखा था कि पहलगाम में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद हमला होना ‘बीजेपी की साजिश’ है. उसने हिंदुओं की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए हिंदू संगठनों और सरकार पर तीखे तंज कसे. नौशाद ने मोदी सरकार की ‘56 इंच की छाती’ और ‘एक के बदले दस सर लाने’ जैसे नारों का मजाक उड़ाया. इसके अलावा उसने मस्जिदों और मदरसों पर कार्रवाई के बहाने हिंदुओं की समस्याओं को अनदेखा करने का भी आरोप लगाया. सबसे गंभीर बात यह रही कि नौशाद ने पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का सार्वजनिक रूप से धन्यवाद किया. इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर बोले पूर्व IPS शिवदीप लांडे 'खादी नहीं, मेरी चमड़ी अभी है खाकी की'

यहां देखें नौशाद के कुछ पोस्ट:

पुलिस के गिरफ्त में है नौशाद

23 तारीख को पोस्ट करने के बाद ही नौशाद को झारखंड पुलिस ने बोकारो ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. नौशाद अभी पुलिस की कस्टडी में और उसपर कार्रवाई की जा रही है. बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को मिल्लत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस और झारखंड ATS उसकी और जानकारी खंगालने में लगी हुई है.

यह खबर भी पढ़ें: जानें कौन हैं IB अफसर मनीष रंजन...जिन्हें आतंकियों ने पत्नी-बच्चों के सामने ही मार दी गोली!

    follow google newsfollow whatsapp