बिहार में इन दिनों लव-स्टोरी का एक मामला खूब चर्चा में चल रहा है. राज्य के वैशाली जिले से आई प्रेम कहानी जहां पति कुंदन ने ही खुद पत्नी रानी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में सौंप दिया, अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया से बातचीत से कुंदन ने बताया कि उसने जो कुछ भी किया है रानी की खुशी के लिए किया और कोई वजह नहीं था. इसी बीच रानी से जब पूछा गया कि उन्होंने कुंदन को क्यों छोड़ा तो उन्होंने अलग ही कहानी बताते हुए कि, दुख की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला और क्या कुछ बताया रानी ने?
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है पूरा मामला?
पहले रिश्तों के बीच आई दरार और फिर नए रिश्ते की शुरुआत की यह कहानी बिहार के वैशाली जिले से सामने आई है. वैशाली जिले के कुंदन कुमार की शादी साल 2011 के जून महीने में रानी कुमारी के साथ हुई. शादी के बाद दोनों काफी राजी-खुशी रहने लगे और इस दौरान उनका परिवार भी बढ़ा. दोनों माता-पिता बने और आज उनके तीन बच्चे भी है. इसी बीच कुंदन और रानी के रिश्तों के बीच खटास आई और अनबन शुरू हो गई. रानी को लगने लगा कि कुंदन उसे प्यार नहीं करता है और दोनों के बीच विवाद भी बढ़ने लगा.
इसी दौरान रानी की बातचीत गोबिंद कुमार से हुई, जो कि रिश्ते में उसका फुफेरा भाई लगता है. सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत होते गई और जैसे-जैसे दिन बीतते गए, बातचीत भी गहरी होती गई. मामला बढ़ा और दोनों एक-दूसरे से इस कदर प्यार कर बैठे की रानी अपने 3 बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गई और गोबिंद भी शादी-शुदा महिला के साथ भी अपनी जिंदगी बिताने को तैयार हो गया. इसी कड़ी में रानी कई बार घर से निकलकर गोबिंद के पास जम्मू भी चली गई, लेकिन हर बार कुंदन उसे मनाकर और परिवार की दुहाई देकर वापस बुला लेता था.
ये भी पढ़ें: भतीजे संग ब्याह रचा आयुषी हैदराबाद में कर रही मौज, सामने आए 3 नए वीडियो
कुंदन ने मानी हार, शादी में खुद बना गवाह
मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ महीना पहले भी रानी गोबिंद के पास जम्मू चली गई थी, तब भी कुंदन जम्मू जाकर रानी को घर वापस ले आया था. बार-बार रानी के घर के जाने की वजह से कुंदन परेशान हो गया था. इसी बीच रानी ने साफ कहा कि वह गोबिंद के पास ही रहना चाहती है, तब कुंदन ने हार मानकर सब कुछ मान लिया. कुंदन खुद ही इस शादी का गवाह बना और उसने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उसकी खुशी के लिए यह सब कर रहा है.
रानी ने कहा- 'अब नहीं जाऊंगी वापस'
इस मामले में जब रानी से पूछा गया कि उन्होंने कुंदन और बच्चों को छोड़ गोबिंद का हाथ क्यों थामा है? तो रानी ने अपनी आपबीती सुनाई. रानी ने साफ कहा है कि, कुंदन को छोड़ने की कई वजहें है. उन्होंने कहा कि मुझे कुंदन के साथ अब नहीं रहना है और कारण पूछने पर कहा कि वो ही दुख. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पिता के पास रहेंगे और कभी भी कुंदन के पास वापस नहीं जाऊंगी. रानी ने कहा कि मुझे जो तकलीफ हुई है वो ना तो दिखाने लायक है और ना ही बताने लायक है. फिलहाल यह मामला एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें:
भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का एक नया वीडियो आया सामने, लव-स्टोरी में नई कहानी ने ली एंट्री
ADVERTISEMENT

