विजय सिन्हा ने तेज प्रताप यादव की थपथपाई पीठ, पहले काले कपड़ों में सफेद कुर्ता फिर दोनों की मुलाकात सुर्खियों में

Tej Pratap Yadav video: बिहार विधानसभा के बाहर तेज प्रताप और विजय सिन्हा की मुलाकात का वीडियो वायरल, पीठ थपथपाते दिखे डिप्टी सीएम, सियासी हलचल तेज.

तेज प्रताप यादव और विजय सिन्हा की मुलाकात का वायरल वीडियो
तेज प्रताप यादव और विजय सिन्हा की मुलाकात का वायरल वीडियो

NewsTak

23 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 07:16 PM)

follow google news

बिहार में इस साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने है. लेकिन अभी से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं है. लेकिन इस बिहार चुनाव में तेज प्रताप यादव के नाम की हर तरह चर्चा हो रही है. 24 मई को अनुष्का संग फोटो और अपने 12 साल के रिलेशनशिप के सामने आने के बाद तेज प्रताप लगातार सुर्खियों में बने हुए है. हर तरफ एक ही चर्चा और एक ही सवाल सबके मन में है कि तेज प्रताप कहां से और किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? 

Read more!

25 मई को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जब उन्हें घर और पार्टी से दूर किया तभी से उनकी कभी नई पार्टी बनाने तो कभी किसी जगह से चुनाव लड़ने की बात सामने आ जाती है. हालांकि बिहार तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे और राजद टिकट नहीं देगी तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. आइए समझते है इस पूरे वाक्या को.

तेज प्रताप का विजय सिन्हा के साथ वीडियो वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने धूम मचा रखी है. यह वीडियो बिहार विधानसभा के बाहर का है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव और विजय सिन्हा विधानसभा के बाहर खड़े हैं और आपस में कुछ बात कर रहे है. फिर कुछ क्षण बाद गाड़ी आती है और तेज प्रताप उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नमस्कार करते है. फिर विजय सिन्हा तेज प्रताप की पीठ थपथपाते है और दोनों एक-दूसरे को देख मुस्कुराते है और फिर तेज प्रताप निकल जाते है. 

विधानसभा की कार्यवाही ने भाग नहीं लेते तेज प्रताप

दरअसल मौजूदा विधानसभा का यह आखिरी सत्र चल रहा है. ऐसे में विपक्ष SIR के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही हैं. इसी दौरान बीते कल और आज दोनों दिन तेज प्रताप विधानसभा तो पहुंचे लेकिन उन्होंने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. बीते कल भी वे आए और बाहर से ही निकल और आज भी यहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: बिहार में किस गठबंधन की तरफ लोगों का ज्यादा झुकाव, पीके की जनसुराज किस नंबर पर? ताजा सर्वे में जानें

विपक्ष के हंगामे में भी नहीं लिया भाग

बीते कल विपक्ष में SIR के विरोद्ध में एक अनोखा प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में तमाम विधायक और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी भी पहुंची थी. विपक्ष ने प्रदर्शन के लिए काले कपड़े पहने थे, यहां तक की राबड़ी देवी ने भी इस विरोध के लिए काली साड़ी पहना था. लेकिन तेज प्रताप जब विधानसभा पहुंचे तो वे सफेद कुर्ता-पायजामा थे. जब उनसे काले कपड़े ना पहनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनपर शनिचरा ग्रह है और वो सिर्फ शनिवार को ही काला कपड़ा पहनते है.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

राजद से टिकट नहीं मिला तो लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

बिहार तक से तेज प्रताप यादव से खास बातचीत के दौरान जब चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि महुआ मेरी कर्मभूमि है. मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा. पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर राजद टिकट नहीं देगा फिर भी चुनाव में निर्दलीय उतरूंगा और जीत कर दिखाऊंगा. चुनावी माहौल में ऐसी बयानबाजी से कई तरह के अटकलें लगाई जा रही है.

सदन में तेजस्वी को घेरा, बाहर तेज प्रताप पर प्यार

मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा के कार्यवाही के दौरान उप मुख्यमंत्री ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जमकर सुनाया था. "सूत्र" वाले बयान पर तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बीच तीखे शब्दों के वार चल रहे थे. विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बिहार की जनता को भरमाने की बात कही और बिहार को लज्जित करने तक की बात कह डाली. लेकिन वहीं बाहर बड़े भाई से इस गर्मजोशी से मुलाकात के अलग-अलग मायने निकले जा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp