प्रशांत किशोर अनशन के दौरान जिस 5 स्टार वैनिटी वैन का कर रहे थे इस्तेमाल उसका असली मालिक कौन है? क्या है ये मामला

पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अनशन की जितनी चर्चा है उतनी ही चर्चा प्रशांत किशोर के फाइव स्टार वैनिटी वैन की भी हो रही है.

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.

इन्द्र मोहन

07 Jan 2025 (अपडेटेड: 07 Jan 2025, 08:24 PM)

follow google news

पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अनशन की जितनी चर्चा है उतनी ही चर्चा प्रशांत किशोर के फाइव स्टार वैनिटी वैन की भी हो रही है. प्रशांत किशोर की जब गिरफ्तारी पटना के गांधी मैदान से हुई तो प्रशासन ने इस वैनिटी वैन को अपने कब्जे में कर लिया. प्रशांत किशोर, दरअसल इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल अपने आमरण अनशन के दौरान पटना के गांधी मैदान में कर रहे थे.

Read more!

इनके ऊपर आरोप लग रहा था कि वह इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल रात में सोने के लिए करते हैं. हालांकि 7 जनवरी की सुबह चार बजे जब पुलिस ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया तो उस वक्त वो गांधी मूर्ति के आगे जमीन पर ही सो रहे थे. सोमवार की सुबह जब पटना प्रशासन और पुलिस ने गांधी मैदान पर धावा बोला और वहां से प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को बाहर निकाला तो प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन भी प्रशासन के नजर में आ गया. पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया तो वहीं गांधी मैदान में उनकी वैनिटी वैन को भी जप्त कर पटना जिला परिवहन अधिकारी के दफ्तर में लगा दिया गया. 

क्या होता है वैनिटी वैन? 

वैनिटी वैन एक विशेष प्रकार का वाहन होता है. ज्यादातर यह बसों को मॉडिफाइड करके बनाया जाता है. इसमें लोगों के आराम को ध्यान में रखकर चीजें लगाई जाती हैं. वैनिटी वैन का ज्यादातर इस्तेमाल फिल्म, टेलीविजन के कलाकारों के लिए तैयार किया जाता है. इस तरह के वैनिटी वैन का इस्तेमाल अब राजनीति में नेता भी करते हैं. यह वैन मेकअप और आराम के लिए एक सुविधाजनक जगह होती है. इसमें एक रूम, एक बाथरूम, टीवी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रीज, व्यक्तिगत सामान रखने के लिए अलमारी या शेल्फ भी होता है. 

वैनिटी वैन का मालिक कौन है? 

प्रशांत किशोर द्वारा इस्तेमाल हो रहे वैनिटी वैन पर वापस लौटते हैं. आपको बताते हैं कि यह वैनिटी वैन किसका है. पटना प्रशासन ने जब इस वैनिटी वैन को जब्त किया तो इसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आने लगे.  इस वैनिटी वैन के ड्राइवर ने बताया कि यह प्रशांत किशोर का नहीं बल्कि पूर्णिया से पूर्व बीजेपी सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का है. ड्राइवर की मानें तो पप्पू सिंह ने मित्रता में यह वैनिटी वैन प्रशांत किशोर को इस्तेमाल करने के लिए पिछले दो सालों से दिया हुआ है. 

उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने वैनिटी वैन पर क्या कहा? 

बिहार तक ने उदय सिंह और पप्पू सिंह से भी जानकारी लेनी चाही. वो काम के सिलसिले में अपने शहर से बाहर थे. हमने फोन पर उनसे पूरी जानकारी ली. इस वैनिटी वैन को लेकर जो जानकारी उन्होंने दी वो आपको बता देते हैं. उदय सिंह के अनुसार 31 मार्च 2017 को खरीदी गई थी ये वैनिटी वैन.  ये वैनिटी वैन उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह की कंपनी सन स्टार सेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से खरीदी गई थी. इस वैन के मालिक उदय सिंह के बेटे और उनकी पत्नी है. जिस वक्त यह गाड़ी खरीदी गई थी इसके चेचिस की कीमत 12.73 लाख रूपये थी. 60 लाख रुपया खर्च किया गया इसके मॉडिफिकेशन में. इसके रजिस्ट्रेशन में 11.75 लख रुपए का खर्च आया था. 2017 से 2019 तक इसे उदय सिंह ने इस्तेमाल किया था. उसके बाद प्रशांत किशोर ने अपने पदयात्रा के दौरान इसे मांगा था. आपको सांसद पप्पू सिंह के बारे में भी बता दें. पप्पू सिंह दो बार पूर्णिया से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. 2004 और 2009 में पूर्णिया से उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था और सांसद बने थे. 2019 में वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और तब से वह कांग्रेस में ही हैं. 

प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन में क्या है? 

प्रशांत किशोर के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस वैनिटी वैन के अंदर एक बेडरूम, एक वॉशरूम और दो गद्देदार कुर्सी लगी हुई है. इस वैनिटी वैन के अंदर केवल दो या तीन लोग ही एक साथ बैठ सकते हैं. वैनिटी वैन के अंदर एक फ्रिज भी है. यह पूरा वैन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर से लैस है. इस वैनिटी वैन में वॉकी टॉकी की भी सुविधा है, जिससे गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर से संपर्क कर सकता है. 
 
प्रशांत किशोर जब पदयात्रा कर रहे थे तो इसी वैनिटी वैन में आराम फरमाते थे. जब गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे तो उन्होंने इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल केवल वॉशरूम के लिए किया.  हालांकि इस वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर पर आरोप यह है कि छात्रों के लिए अनशन पर बैठे पीके फाइव स्टार सुविधाओं का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं. 

रिपोर्ट: रोहित सिंह/ अनिकेत कुमार

यह भी पढ़ें:  

प्रशांत किशोर का ऐलान, जेल से जारी रहेगा अनशन, थप्पड़ कांड पर किया बड़ा खुलासा
 

    follow google newsfollow whatsapp