50 रुपये के नोट को लेकर RBI ने की नई घोषणा, मार्केट में हलचल!

NewsTak

14 Feb 2025 (अपडेटेड: Feb 14 2025 10:58 AM)

RBI 50 rupee note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50 रुपये के नोट को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. जल्द ही बाजार में 50 रुपये के नए नोट देखने को मिलेंगे, जिन पर आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.

follow google news
1

1/7

|

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50 रुपये के नोट को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. जल्द ही बाजार में 50 रुपये के नए नोट देखने को मिलेंगे, जिन पर आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
 

2

2/7

|

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि नए 50 रुपये के नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा नोटों के समान डिजाइन में जारी किए जाएंगे. हालांकि, पहले से प्रचलित 50 रुपये के सभी नोट कानूनी रूप से मान्य रहेंगे और उनका उपयोग जारी रहेगा.

3

3/7

|

महात्मा गांधी (नई) सीरीज के अंतर्गत जारी किए गए 50 रुपये के नोट का आकार 66 मिमी x 135 मिमी है और इसका प्रमुख रंग फ्लोरोसेंट नीला है. 

4

4/7

|

इस नोट के पीछे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी के रथ का चित्र अंकित है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है.

5

5/7

|

आरबीआई की इस घोषणा के बाद लोगों में नए नोटों को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. हालांकि, पहले से प्रचलित नोटों के चलन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

6

6/7

|

कौन हैं संजय मल्होत्रा? संजय मल्होत्रा को 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास का स्थान लिया. इससे पहले, वे वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव के रूप में कार्यरत थे.

7

7/7

|

मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं. वे नवंबर 2020 में आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए थे. इसके अलावा, उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp